बांग्लादेश में शरारती तत्वों ने 14 हिंदू मंदिरों में की तोड़फोड़ : पुलिस

0 72

पश्चिमोत्तर बांग्लादेश में अज्ञात व्यक्तियों ने श्रृंखलाबद्ध सुनियोजित हमले करके 14 हिंदू मंदिरों में तोड़फोड़ की.

पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.ठाकुरगांव में बलियाडांगी “उपजिले” स्थित एक हिंदू समुदाय के नेता बिद्यनाथ बर्मन ने कहा, “अज्ञात व्यक्तियों ने अंधेरे की आड़ में हमलों को अंजाम दिया. हमलावरों ने तीन इलाकों में 14 मंदिरों में मूर्तियों को क्षति पहुंचाई.”

उपजिले की पूजा उत्सव परिषद के महासचिव बर्मन ने कहा कि कुछ मूर्तियां नष्ट कर दी गईं, जबकि कुछ मंदिर स्थलों के पास तालाब में पाई गईं.

बिद्यानाथ बर्मन ने कहा, “हम उनकी (अपराधियों की) पहचान नहीं कर पाए हैं, लेकिन हम चाहते हैं कि जांच के बाद उन्हें न्याय के कटघरे में लाया जाए.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.