सुकमा में नक्सलियों ने की पूर्व विधायक के ससुर की हत्या, एनकाउंटर में दो नक्सली भी ढेर

0 34

छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। घटना सोमवार शाम की बताई जा रही है।

यह घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के पेंटापाड़ गांव में हुई। मृतक पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर कलमू हिड़मा थे। पुलिस ने नकस्लियों की तलाश के लिए अभियान शुरू कर दिया है।

एनकाउंटर में मारे गए दो नक्सली
सुकमा जिले के गुंडराजगुडेम के जंगलों में सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ में दो नक्सलियों को मार गिराया गया था। इन दोनों की पहचान सोड़ी लिंगे और पोड़ियाम हड़मा के रूप में हुई है। दोनों नकस्लियों पर पांच-पंच लाख रुपये का इनाम था।

सुरक्षाबलों ने इनके पास से एक BGL लॉन्चर, एक 12 बोर रायफल, भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री, नक्सल साहित्य और अन्य दैनिक उपयोगी सामान बरामद किया है।

आठ लाख के इनामी नक्सली ने किया सरेंडर
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में 8 लाख रुपये के इनामी नक्सली दिनेश मोडियम ने रविवार को सुरक्षाबलों को सामने अपनी पत्नी और बच्चों के साथ आत्मसमर्पण कर दिया था। दिनेश मोडियम मोस्ट वांटेड लिस्ट में शामिल था और उसके सरेंडर से गंगलूर एरिया कमेटी को एक बड़ा झटका लगा है।

इन घटनाओं से पहले राज्य में 32 लाख के सात नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। इनमें कुख्यात टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल नक्सल दंपती शामिल है। आत्मसमर्पण करने वाले सात नक्सली साल 2021 में हुए टेकलगुड़म नक्सली हमले में शामिल हैं, जिसमें कुल 22 जवान शहीद हुए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.