एनसीआर के यात्रियों के लिए खुशखबरी, आज से गाजियाबाद से मेरठ तक चलेगी रैपिड रेल

0 68

दिल्ली एनसीआर के रेल यात्रियों के लिए रक्षाबंधन के मौके पर बड़ा तोहफा मिला है।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम (एनसीआरटीसी) ने कहा कि मेरठ दक्षिण आरआरटीएस स्टेशन रविवार से यात्रियों के लिए खोल दिया जाएगा यानी यात्री अब एनसीआर से मेरठ तक का सफर कर पाएंगे। एनसीआरटीसी ने शनिवार को एक बयान में कहा कि रविवार को 82 किलोमीटर लंबे रीजनल रैपिड ट्रांजिट सिस्टम (आरआरटीएस) में से 42 किलोमीटर का हिस्सा चालू हो जाएगा।

मेरठ का पहला स्टेशन दो बजे खुलेगा
एनसीआरटीसी ने अपने बयान में कहा कि मेरठ का पहला स्टेशन रविवार को दोपहर दो बजे से यात्री परिचालन के लिए खोला जाएगा। मोदीनगर नॉर्थ के बाद अगला पड़ाव मेरठ साउथ होगा। इस आठ किमी खंड के जुड़ने से, दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर का कुल 42 किमी हिस्सा अब चालू हो गया है, जिसमें गाजियाबाद के साहिबाबाद से मेरठ के मेरठ दक्षिण तक नौ स्टेशन शामिल हैं।

अभी तक नमो भारत ट्रेन सेवाएं केवल गाजियाबाद से मोदीनगर उत्तर तक ही चालू थीं। अब मेरठ शहर में सेवा शुरू होने से गाजियाबाद और दिल्ली की ओर जाने वालों का सफर आसान हो जाएगा। इन लोगों को अपने गंतव्य तक यात्रा करना आसान और तेज़ लगेगा। इससे उन लोगों को भी मदद मिलेगी जो गाजियाबाद या दिल्ली से काम या शिक्षा के लिए मेरठ जाते हैं।

जून 2025 तक हो जाएगा पूरा काम
आरआरटीएस ने अक्टूबर 2023 में गाजियाबाद के एक छोटे से खंड में परिचालन शुरू किया था। 17 किलोमीटर की दूरी साहिबाबाद और गाजियाबाद में दुहाई डिपो के बीच थी। मार्च में इसे और बढ़ा दिया गया, इस सेवा में अब तक कम से कम 22 लाख यात्री सफर कर चुके हैं। दिल्ली और मेरठ के बीच कॉरिडोर के पूरे खंड में 25 स्टेशन होंगे। एनसीआरटीसी जून 2025 तक दिल्ली और मेरठ के बीच पूरे हिस्से को पूरा करने की उम्मीद कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.