भारत में पिछले चौबीस घंटे के दौरान COVID-19 के 2338 नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं बीते दिन भारत में 2,706 नए मामले दर्ज किए गए थे.
इस लिहाज से देखा जाए तो आज कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज की गई है. सरकारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना से 19 लोगों की मौत हुई है.
पिछले 24 घंटे में 2,134 लोग अस्पताल से डिस्चार्ज हुए. जिसके बाद भारत में कोरोना से कुल रिकवरी 4,26,15,574 तक पहुंच गई. ताजा आंकड़ों के मुताबिक देशभर में कोरोना के कुल मामले 4,31,58,087 की संख्या तक पहुंच चुके हैं. वहीं कोरोना के सक्रिय मामलों ने 17,883 का आंकड़ा छू लिया है. बीते दिन 24 घंटों में 3,63,883 परीक्षण किए गए. जिसके बाद कोरोना के कुल परीक्षण की संख्या 85.04 करोड़ हो गई.
इसी के साथ देशभर में कोरोना से कुल 5,24,630 मौत हो चुकी है. वहीं सरकार के वैक्सीनेशन प्रोग्राम के तहत कुल 1,93,45,19,805 डोज लगाई जा चुकी है. आपको बता दें कि देश में सात अगस्त 2020 को कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त 2020 को 30 लाख और पांच सितंबर 2020 को 40 लाख से अधिक हो गई थी.
संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर 2020 को 50 लाख, 28 सितंबर 2020 को 60 लाख, 11 अक्टूबर 2020 को 70 लाख, 29 अक्टूबर 2020 को 80 लाख और 20 नवंबर 2020 को 90 लाख के पार चले गए थे. देश में 19 दिसंबर 2020 को ये मामले एक करोड़ से अधिक हो गए थे. पिछले साल चार मई को संक्रमितों की संख्या दो करोड़ और 23 जून 2021 को तीन करोड़ के पार पहुंच गई थी. इस साल 26 जनवरी को मामले चार करोड़ के पार हो गए थे.