मालदीव में नए राष्ट्रपति ने शपथ ली, भारतीय सेना को हटाने का अनुरोध किया

0 30

मालदीव (Maldives) के नए राष्ट्रपति के तौर पर मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizzu) ने शनिवार को शपथ ग्रहण की. शपथ समारोह में शामिल हुए भारत के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू ने मुइज्जू से मुलाकात की.

मालदीव के राष्ट्रपति के दफ्तर से जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि मालदीव सरकार ने औपचारिक रूप से भारत सरकार से मालदीव से अपनी सैनिकों को हटाने के लिए कहा है. राष्ट्रपति मुइज्जू ने आज किरेन रिजीजू से इस बारे में औपचारिक अनुरोध किया.

सूत्रों के मुताबिक मुलाकात के दौरान रीजीजू के सामने राष्ट्रपति मुइज्जू ने चिकित्सा निकासी और नशीली दवाओं की तस्करी से निपटने के लिए मालदीव में विमानों के संचालन के लिए मौजूद भारतीय सैन्य कर्मियों का मुद्दा उठाया.

राष्ट्रपति मुइज्जू ने मालदीव के नागरिकों को चिकित्सा के लिए भारतीय हेलीकॉप्टरों और विमानों से मिलने वाली मदद की बात स्वीकार की. उन्होंने मादक पदार्थों की तस्करी पर नजर रखने और उसका मुकाबला करने में उनकी भूमिका की सराहना की.

मुलाकात में इस बात पर सहमति बनी कि दोनों सरकारें इन मददगार प्लेटफार्मों के उपयोग को लेकर निरंतर सहयोग के लिए व्यावहारिक समाधानों पर चर्चा करेंगी क्योंकि इससे मालदीव के लोगों के हित पूरे होते हैं.

गौरतलब है कि करीब 70 भारतीय सैनिक मालदीव में राडार स्टेशन, सर्विलेंस एयरक्राफ़्ट ऑपरेट करते हैं. मोहम्मद मुइज्जू ने चुनाव प्रचार के दौरान वादा किया था कि वे वहां से भारतीय सेना को हटाएंगे. मुइज्जू चीन के करीबी माने जाते हैं. उन्होंने आज शपथ ली है और आज ही केंद्रीय मंत्री किरण रिजीजू उनसे मिले थे. शपथ समारोह का आमंत्रण प्रधानमंत्री मोदी को था.

मुइज्जू ने कहा था कि भारतीय सेना को मालदीव से हटाने का मतलब चीन के करीब जाना नहीं है. उन्होंने यह भी कहा था कि किसी जियोपॉलिटिकल मसले में फंसने के लिए मालदीव बहुत छोटा देश है.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से मुइज्जू को शुभकामनाएं दीं

भारत की ‘पड़ोस प्रथम नीति’ को रेखांकित करते हुए केंद्रीय मंत्री रीजीजू ने शुक्रवार को मालदीव के नए राष्ट्रपति के तौर पर मोहम्मद मुइज्जू के शपथ ग्रहण समारोह में देश का प्रतिनिधित्व किया.

बैठक के बाद रीजीजू ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘राष्ट्रपति डॉ मोहम्मद मुइज्जू से मिलकर खुशी हुई. माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की ओर से उन्हें शुभकामनाएं दीं और द्विपक्षीय सहयोग तथा दोनों देशों के लोगों के आपसी संबंधों को और मजबूत करने के लिए भारत की प्रतिबद्धता दोहराई.”

मुइज्जू मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के करीबी सहयोगी हैं. यामीन ने 2013 से 2018 तक राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान चीन के साथ निकट संबंध स्थापित किए थे. मुइज्जू ने सितंबर में हुए चुनाव में अपने पूर्ववर्ती इब्राहिम मोहम्मद सोलिह को पराजित किया था जो भारत समर्थक थे.

रीजीजू ने 4,000 मकानों वाली आवासीय परियोजना का भी जायजा लिया, जो भारत सरकार की इकाई एनबीसीसी, भारत के एक्सिम बैंक और एक निजी कंपनी द्वारा साथ मिलकर बनाई जा रही है. किफायती दरों पर घर मुहैया कराने वाली इस परियोजना के लिए मालदीव सरकार के साथ भागीदारी की गई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.