बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के नेतृत्व वाली नई राजग सरकार (NDA Government) को 10 फरवरी को विश्वासमत हासिल करना होगा.
संसदीय कार्य विभाग द्वारा मंगलवार को जारी एक अधिसूचना में कहा गया है कि सरकार बजट सत्र के पहले दिन विधानमंडल के दोनों सदनों में राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर के पारंपरिक संबोधन के बाद विश्वास मत हासिल करेगी. जदयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने नाटकीय उलटफेर के बाद रविवार को रिकॉर्ड नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी. उन्होंने विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन ने नाता तोड़कर अपने पुराने सहयोगी भाजपा के साथ नई सरकार बनाई, जिससे उन्होंने दो साल पहले नाता तोड़ा था.
अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी सत्र में कुल 12 कार्य दिवस होंगे और राज्य का बजट 12 फरवरी को पेश किया जाएगा.
चौधरी के खिलाफ भाजपा का अविश्वास प्रस्ताव
बिहार विधानमंडल के इस सत्र के हंगामेदार रहने की उम्मीद है, क्योंकि राजग के बढ़ते दबाव के बीच राजद विधायक अवध बिहारी चौधरी ने अभी तक विधानसभा के अध्यक्ष का पद नहीं छोड़ा है, जिनके खिलाफ भाजपा अविश्वास प्रस्ताव लेकर आई है.
भाजपा के पास रहेगा विधानसभाध्यक्ष का पद!
ऐसी चर्चा है कि पिछली राजग सरकार की तरह विधानसभा अध्यक्ष का पद भाजपा अपने पास ही रखेगी. सूत्रों ने बताया कि इस पद के लिए भाजपा में जिन नामों पर विचार किया जा रहा है, उनमें नंद किशोर यादव और अमरेंद्र प्रताप सिंह भी शामिल हैं.