देश में भीषण सर्दी का दौर जारी है. पहाड़ी इलाकों से मैदानी इलाकों तक सर्द मौसम अपना असर दिखा रहा है.
इसके कारण आम लोगों को खासी परेशानी हो रही है. साथ ही इस मौसम में कोहरा भी लोगों के लिए बड़ी आफत का सबब बन गया है. उत्तर भारत में कोहरे के कारण हवाई, सड़क और रेल यातायात प्रभावित हुआ है. साथ ही मौसम विभाग ने देश के अलग-अलग राज्यों में अगले दो दिनों तक घना कोहरा छाने का अनुमान जताया है.
मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली के अलग-अलग इलाकों और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में देर रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अनुमान जताया गया है. इसके साथ ही हिमाचल प्रदेश, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, ओडिशा, असम और मेघालय के अलग-अलग इलाकों में देर रात और सुबह के समय घने कोहरे की स्थिति रहने की संभावना है.
इन राज्यों में घने कोहरे की भविष्यवाणी
आईएमडी का अनुमान है कि 4 जनवरी को उत्तरी मध्य प्रदेश और बिहार के अलग-अलग हिस्सों में घना कोहरा छाया रह सकता है तो 5 जनवरी के दौरान असम और मेघालय तो 7-9 जनवरी के दौरान उत्तर प्रदेश में घने कोहरे की भविष्यवाणी की गई है.
जम्मू-कश्मीर में हो सकती है भारी बर्फबारी
उधर, आईएमडी के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने शुक्रवार को कहा कि पश्चिमी हिमालय क्षेत्र के ऊपर एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है. उन्होंने कहा, “एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ है जो पश्चिमी हिमालय क्षेत्र पर स्थित है. अगले 4-5 दिनों में पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में हल्की से मध्यम बर्फबारी होगी. हम जम्मू और कश्मीर में 4 और 5 जनवरी को भारी बर्फबारी की भी संभावना है. आसपास के मैदानी इलाकों में भी हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.”
दिल्ली में मौसम की स्थिति के बारे में उन्होंने काह कि 6 जनवरी को शहर में हल्की बारिश की उम्मीद है. उन्होंने आगे कहा, “6 जनवरी को दिल्ली में हल्की बारिश की संभावना है. उत्तरी राज्यों में शीतलहर जारी रहेगी. अगले दो से तीन दिनों में तापमान दो से तीन डिग्री तक बढ़ सकता है…”
इन एयरपोर्ट पर जीरो विजिबिलिटी
देश के श्रीनगर, अमृतसर और आगरा एयरपोर्ट पर शुक्रवार रात साढ़े दस बजे जीरो विजिबिलिटी दर्ज की गई. वहीं पालम एयरपोर्ट पर विजिबिलिटी 50 मीटर दर्ज और पठानकोट में 300 मीटर दर्ज की गई. इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज और चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर भी विजिबिलिटी 500 मीटर से कम दर्ज की गई.
400 से ज्यादा विमानों की उड़ान प्रभावित
दिल्ली में शुक्रवार की सुबह की तरह ही शाम को भी भारी कोहरे का सामना करना पड़ा. घने कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित होने से शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट पर 400 से अधिक विमानों के उड़ान भरने में देरी हुई. राष्ट्रीय राजधानी के कुछ इलाकों में घने कोहरे के कारण दृश्यता घटकर शून्य हो गई.
एक अधिकारी ने बताया कि इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर 400 से अधिक उड़ानों के परिचालन में देरी हुई, लेकिन किसी उड़ान का मार्ग परिवर्तित नहीं किया गया.
उड़ान ट्रैकिंग वेबसाइट फ्लाइटरडार24डॉटकॉम पर उपलब्ध जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर 470 उड़ानों में देरी हुई. इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से रोजाना करीब 1,300 उड़ानों का परिचालन होता है.
राजस्थान में कई स्थानों पर रहा घना कोहरा
राजस्थान के कुछ हिस्सों में सर्दी और कोहरे का प्रकोप शुक्रवार को भी जारी रहा. वनस्थली में राज्य का सबसे कम न्यूनतम तापमान 5.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मौसम विभाग के अनुसार, राज्य के कुछ स्थानों पर घने से बहुत अधिक घना कोहरा छाया रहा.
विभाग के अनुसार, राज्य के एकमात्र पर्वतीय पर्यटक स्थल माउंट आबू में शुक्रवार सुबह न्यूनतम तापमान 6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. मैदानी इलाकों में श्रीगंगानगर में 6.1 डिग्री, अलवर में 6.2 डिग्री, नागौर में 6.3 डिग्री, पिलानी में 6.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ और अंता बारां में 6.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
राज्य भर के अधिकतर प्रमुख शहरों में न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया. राज्य की राजधानी जयपुर में शुक्रवार की सुबह 8.8 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया. विभाग ने आगामी दिनों में राज्य में अधिकतम और न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होने की संभावना के साथ कड़ाके की सर्दी से राहत मिलने की संभावना जताई हैं.