लोगों को एक ओर महंगाई का झटका लगा है और अब 19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी के दाम बढ़ा दिए गए हैं.
19 किलो के कमर्शियल रसोई गैस एलपीजी की कीमत में 250 रुपये प्रति सिलेंडर की बढ़ोतरी की गई. आज से इसकी कीमत 2253 रुपये होगी. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की गई.
दामों में वृद्धि के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में 19 किलो सिलेंडर की कीमत 2,253 रुपये प्रति यूनिट हो गई है. वहीं कोलकाता में एक सिलेंडर की कीमत 2,351 रुपये , मुंबई 2,205 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत 2,406 रुपये हो गई है.
बता दें कि इससे पहले 22 मार्च को, घरेलू रसोई गैस एलपीजी की दरों में बढ़तोरी की गई थी और इसके दाम 50 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ा दिए गए थे. राष्ट्रीय राजधानी में 14.2 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर की कीमत 949.50 रुपये है. जबकि कुछ जगहों पर एक सिलेंडर की कीमत 1,000 रुपये तक है.