अब बेझिझक बॉस को डांट सकेंगे कर्मचारी! यह कंपनी भेजेगी अपना एजेंट; ऑफिस में गाली-गलौज से मचा देगा तहलका

0 41

अमेरिका में एक नई कंपनी ने दस्तक दी है। यह कंपनी अलग तरह की सेवा प्रदान करती है।

दरअसल, इस कंपनी की सेवा लेकर कोई कर्मचारी अपना गुस्सा जाहिर कर सकता है। अपने बॉस पर भड़ास निकाल सकता है। खास बात यह है कि उसकी पहचान बिल्कुल गोपनीय रहेगी। कई बार लोग अपने बॉस के प्रति गुस्सा जाहिर करना चाहते हैं। मगर वह कार्रवाई के डर से ऐसा नहीं कर पाते हैं। अब इस कंपनी ने यह भी आसान कर दिया है। कंपनी का नाम OCDA है। इसकी स्थापना कैलिमर व्हाइट ने की है। कैलिमर स्टैंड-अप कॉमेडियन और अभिनेता हैं। मौजूदा समय में कैलिमर के इंस्टाग्राम पर 280,000 फॉलोअर्स हैं।

टिकटॉक वीडियो से चर्चा में आई कंपनी

टिकटॉक पर 8 लाख फॉलोअर्स वाले ‘द फीडस्की’ के एक वीडियो के बाद इस कंपनी की चर्चा खूब होने लगी। द फीडस्की ने 7 नवंबर को टिकटॉक पर कंपनी की खास सेवा पर एक वीडियो बनाया। इस वीडियो को अब तक लगभग 94 लाख बार देखा जा चुका है। कंपनी का कहना है कि उसका उद्देश्य बेहतर कार्य वातावरण बनाना है। कंपनी गैर-लाभकारी संगठन के तौर पर काम करती है।

कैसे काम करती है यह अनोखी कंपनी?
साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक सबसे पहले ग्राहक को अपने बॉस को डांटने का अनुरोध कंपनी के पास करना पड़ता है। इसके बाद कंपनी का एक ‘डांटने वाला शख्स’ ग्राहक के ऑफिस जाता है। वहां ग्राहक के बताए नाम वाले बॉस से सीधे भिड़ जाता है। इस दौरान वह चिल्ला-चिल्लाकर ग्राहक की शिकायतों को बताता है। माहौल चाहे जितना भी बिगड़ जाए… बॉस कितना भी परेशान हो… मगर गाली-गलौज का इस्तेमाल करना कंपनी की सख्त नीति है। अमेरिका के जिन क्षेत्र में यह सेवा उपलब्ध नहीं है, वहां फोन से बॉस को डांट फटकर लगाई जाती है।

वीडियो भी पोस्ट करती है कंपनी
कंपनी के यूट्यूब पर करीब 80 हजार सब्सक्राइबर्स हैं। वह गाली गलौज वाले वीडियो भी अपलोड करती है। ग्राहक के ऑफिस कंपनी का जो बंदा पहुंचता है, उसे ग्राहक की शिकातयत के आधार पर एक स्क्रिप्ट दी जाती है। कंपनी ने यूट्यूब पर एक वीडियो साझा किया है। इसमें कंपनी अपने एक एजेंट को मिस्टल एलजे को डांटने भेजती है।
एलजे के केबिन में पहुंचते ही एजेंट अपनी स्क्रिप्ट शुरू कर देता है। मैं पिछले 17 साल से काम कर रहा हूं। बावजूद इसके आप मुझे भुगतान की जाने वाली छुट्टियां नहीं देते हैं। पूरी इन्वेंट्री की हालत बिगड़ी है। मोल्डिंग सेक्शन में कोई पंखा नहीं है। नए कर्मचारियों को पुराने कर्मचारियों से अधिक वेतन दिया जा रहा है।
कंपनी ने शुरू की ‘डांटने वालों’ की भर्ती

कंपनी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार डांटने वालों की भर्ती करने में जुटी है। मगर कंपनी में नौकरी पाने की कुछ शर्तें भी हैं। इनको पूरा करने पर ही नौकरी दी जाती है।

उम्मीदवार एकाकी परिवार का हो।
माता-पिता अक्सर गाली देते हो।
उम्मीदवार बदसूरत न हो।
चीन में कंपनी की खूब चर्चा

खास बात यह है कि अमेरिका की इस कंपनी का चर्चा चीन में खूब है। वहां के परेशान कर्मचारियों ने चीन में भी सेवा शुरू करने का अनुरोध किया है। एक चीनी नागरिक ने कहा कि मुझे इसकी तुरंत जरूरत है। इसे चीन में भी लाएं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.