Nuh Violence: नूंह में ड्रोन कैमरे से भी की जा रही निगरानी, SP नरेंद्र बिजारणिया संभाल रहे पूरी कमान

0 37

पुलिस अब दंगाईयों या फिर क्षेत्र का माहौल बिगाडऩे की कोशिश करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शने के मूड में नहीं हैं। नूंह जिला पुलिस ने अब जमीन से लेकर आसमान से नजर रखनी शुरु की दी है।

पुलिस की टीमों ने नूंह जिला के कई कस्बों एवं गावों में ड्रोन कैमरे से निगरानी रखनी शुरु कर दी है। संदिग्ध लोगों की लोकेशन लेकर उनके घरों एवं ठिकानों पर ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

डीएसपी फिरोजपुर झिरका, सतीश वत्स का कहना है कि-

नूंह जिला के कई कस्बों एवं गावों में ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है। किसी भी व्यक्ति को माहौल खराब नहीं करने दिया जाएगा। किसी ने कोई हरकत की तो उसकी सारी हरकतें ड्रोन कैमरे में कैद हो जाएंगी। ,

अब नरेंद्र बिजारणिया संभाल रहे कमान
नूंह में हिंसा के बाद प्रदेश सरकार ने पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला को यहां से हटा दिया है। अब नरेंद्र बिजारणिया नूंह के नए एसपी होंगे। छुट्टी से लौटे वरुण सिंगला को बिजारणिया की जगह भिवानी का एसपी बनाया गया है। यहां जब हिंसा हुई तो स्थिति को संभालने के लिए नरेंद्र बिजारणिया को भिवानी से नूंह भेजा गया।

अब सिंगला जब वापस आए तो उनका स्थानांतरण भिवानी कर दिया गया है। वरुण सिंगला जब छुट्टी पर गए थे तो पलवल के एसपी लोकेंद्र सिंह को नूंह का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया था।

हिंसा के बाद से ही नरेंद्र बिजारणिया नूंह में मोर्चा संभाले हुए हैं। नूंह हिंसा से पहले वरुण सिंगला के छुट्टी पर चले जाने को लेकर हालांकि तरह-तरह के सवाल उठ रहे हैं, लेकिन बताया जाता है कि वह हिंसा से काफी पहले छुट्टी लेकर गए हुए थे।

जिला प्रशासन की अपील का असर, लोगों ने घरों में ही पढ़ी जुमे की नमाज
शुक्रवार को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक ला एंड आर्डर ममता सिंह, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया की अगुवाई में रैपिड एक्शन फोर्स, दंगा नियंत्रण टीम एवं महिला कमांडो कंपनी के साथ फ्लैग मार्च निकाल नगर सहित क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का जायज लिया। वहीं जिला प्रशासन की मौलानाओं के साथ की गई बैठक का असर भी देखने को मिला।

मुस्लिम समुदाय के लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ी। नगर की होद वाली मुख्य मस्जिद सहित सभी मस्जिदों के मौलानाओं की अपील पर लोगों ने घरों में ही नमाज पढ़ प्रशासन का सहयोग किया। शुक्रवार की दोपहर तावडू पहुंची एडीजीपी ला एंड आर्डर ममता सिंह, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक,नूंह नरेंद्र बिजारणिया व अन्य पुलिस अधिकारियों संग बैठक कर सुरक्षा संबंधी निर्देश दिए।

इसके साथ ही नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने में जिन नगर वासियों ने सहयोग किया उनका भी आभार जताया। नगर में पैदल फ्लैग मार्च निकाल लोगों को सुरक्षा की भावना का एहसास कराया। बीते सोमवार को ब्रजमंडल यात्रा के दौरान जब हिंसा भड़की थी तो जिन लोगों ने नगर की शांति व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग किया उनका भी आभार जताया।

इस अवसर पर विशेष रुप से हैफेड चेयरमैन राजेश सहरावत उर्फ रज्जू,सवाई चेयरमैन, नरेंद्र सिंह टोकस, ब्राह्मण समाज के सुशील भारद्वाज सहित पूर्व चेयरमैन नगरपालिका राकेश गर्ग की भी जमकर प्रशंसा की। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में शांति व्यवस्था में सहयोग करने के लिए बेरी सरपंच जहीर अब्बास, हाशिम छारोड़ा,अब्बास बावला की प्रशंसा करते हुए ग्रामीण क्षेत्रों में जो शांति व्यवस्था कायम रही उसको लेकर आभार जताया। विशेषकर सभी मस्जिद के मौलानाओं का भी आभार जताया। जिन की अपील पर लोगों ने घरों में रहकर ही नमाज पढ़ी।

दुकान जलाने के आरोप में चार लोगों सहित 16 अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
नूंह में हिंदू संगठनों की जलाभिषेक यात्रा पर किए गए हमले से जिले में फैली हिंसा की आग तावडू तक पहुंची थी। पटेल नगर के रहने वाले एक दुकानदार की दुकान को उसी दिन रात में आग लगा दी गई थी। पुलिस ने शुक्रवार को आरोपितों की पहचान कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है।

पटेलनगर के रहने वाले दुकानदार मौजा ने पुलिस को बताया कि डिढारा बाईपास स्थित एक चाय की दुकान को दुकान बंद कर घर जा रहे थे। तभी तावडू नगर के रहने वाले मोनू जांगड़ा, भोला,कल्ली, प्रदीप और 16 अन्य व्यक्ति दुकान पर आए, जिन्होंने आते ही उनसे मारपीट शुरू कर दी।

हमलावरों से बचाव कर भागने लगा तो आरोपितों ने दुकान में आग लगा दी। पीड़ित का कहना है कि दुकान में आग लगने से लगभग तीन लाख रुपये का नुकसान हुआ है। हमलावरों ने मोजा को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि 31 जुलाई को नूंह में शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसा की आग की लपटें अब तावडू तक पहुंच गई है। हिंसा वाले दिन ही दो पुलिस वाहनों पर पथराव के साथ कई के पुलिस जवानों को घायल कर दिया गया। शहर थाना पुलिस ने मामले में पहले ही दिन दो नामजद सहित 25 अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया, जिनमें दर्जन से अधिक आरोपियों की मामले में गिरफ्तारी भी हो चुकी है। अब हिंसा के दो दिन बाद दूसरा मामला दर्ज किया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.