तेलंगाना में अब ‘TS’ नहीं ‘TG’ से शुरू होगी गाड़ियों की नंबर प्लेट, केंद्र सरकार की मिली मंजूरी

0 37

केंद्र सरकार ने तेलंगाना में वाहन पंजीकरण नंबर प्लेटों के लिए ‘टीएस’ की जगह ‘टीजी’ उपसर्ग को मंजूरी दे दी है।

तेलंगाना में वाहन पंजीकरण नंबर प्लेटों के लिए नए उपसर्ग को मंजूरी मिल गई है। अब तेलंगाना की गाड़ियों के नंबर प्लेट पर टीएस (TS) की जगह (TG) लिखा होगा। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय ने इस संबंध में मंगलवार को गजट अधिसूचना जारी की।

रेवंत रेड्डी ने चुनावी प्रचार में उठाया था एबरेविएशन बदलने का मुद्दा
सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने तुरंत यानी 12 मार्च, 2024 को एक गजट अधिसूचना जारी की। इस बदलाव का उद्देश्य नियामक स्पष्टता और प्रभावशीलता को बढ़ाना है। साल 2014 में तेलंगाना को एक अलग राज्य का दर्जा दिया गया था। तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने चुनाव प्रचार के दौरान कहा था कि उनकी सरकार बनते ही टीएस एबरेविएशन को बदल दिया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.