कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर ओडिशा सरकार अलर्ट, अस्पतालों में फेस मास्क पहनना किया अनिवार्य

0 88

ओडिशा सरकार (Odisha Govt) ने देश और राज्य में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए सोमवार को सभी मेडिकल संस्थानों में फेस मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है।

लोक स्वास्थ्य निदेशालय ने एक आदेश जारी कर राज्य के सभी स्वास्थ्य अधिकारियों, मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों को वायरस फैलने से बचाने के लिए फेस मास्क का उपयोग करने का निर्देश दिया है।

एक आधिकारिक आदेश में कहा गया है, ‘देश और राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए सभी स्वास्थ्य संस्थानों में मास्क के उपयोग को लागू करने का निर्णय लिया गया है।’

आदेश के अनुसार, सभी स्वास्थ्य सेवा प्रदाताओं को ड्यूटी के घंटों के दौरान, सभी अधिकारियों और अन्य लोगों को बैठकों या सभाओं में, विशेष रूप से बंद कमरों में, मास्क का उपयोग करना चाहिए।

बता दें, स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, ओडिशा में सोमवार को पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 382 मामले पाए गए, जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 3032 तक पहुंच गई। वहीं, 276 मरीज संक्रमण से ठीक हुए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.