Pathaan Box Office Collection Day 20: ‘पठान’ की 20 दिन बाद भी बॉक्स ऑफिस पर कमाई जारी, किया इतना कलेक्शन

0 68

शाहरुख खान, दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर एक्शन थ्रिलर पठान की चर्चा हर तरफ है. भले ही फिल्म रिलीज हुए 20 दिन हो चुके हैं.

लेकिन बॉक्स ऑफिस (Pathaan Box Office Collection Day 20) पर अभी शाहरुख खान की फिल्म राज करती नजर आ रही है. जहां फिल्म बीते दिन बॉक्स ऑफिस पर 489.05 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. वहीं अब फिल्म बाहुबली 2 को टक्कर देने की ओर बढ़ती दिख रही है.

दंगल, केजीएफ: चैप्टर 2, द कश्मीर फाइल्स और कई अन्य फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को पार करने के बाद शाहरुख खान की पठान 500 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार दिख रही है. रविवार को फिल्म ने 13 करोड़ रुपये की कमाई की है. हालांकि आमतौर पर फिल्म की कमाई की रफ्तार तीन हफ्ते में धीमी पड़ जाती है. लेकिन फैंस पर इसका क्रेज खत्म नहीं हो रहा है.

शुरुआती रुझान के अनुसार शाहरुख खान स्टारर पठान ने 20वें दिन 4-5 करोड़ रुपये की कमाई की. जबकि यह और दिनों से कम हैं. लेकिन वैलेंटाइन डे के मौके पर यह रफ्तार तेज होने का अनुमान लगाया जा रहा है. खबरों की मानें तो सोमवार के कलेक्शन के साथ पठान की कुल कमाई लगभग 493.05-495.05 करोड़ रुपये हो गई है. जबकि वर्ल्ड वाइड फिल्म 950 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है.

बता दें, कार्तिक आर्यन की फिल्म शहजादा 5 दिन बाद यानी 19 फरवरी को रिलीज होने वाली है, जिसके प्रमोशन में फिल्म की कास्ट लगी हुई है. हालांकि पठान का ना खत्म होने वाला क्रेज शहजादा की बॉक्स ऑफिस कमाई पर असर डालता हुआ दिखने वाला है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.