दिल्ली-NCR वालों को गर्मी में कूल-कूल का अहसास, जानिए कब तक रहेगी राहत; मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया अपडेट

0 38

पश्चिमी विक्षोभ के असर से चल रही ठंडी हवाओं ने दिल्ली में मौसम का मिजाज भी बदल दिया है।

अप्रैल के महीने में भी दिल्ली वासियों को हल्की ठंडक का अहसास हो रहा है। मंगलवार को भी ठंडी हवाएं चलती रहीं, जिसके चलते तापमान में कमी देखने को मिली।

मौसम विभाग की मानें तो राष्ट्रीय राजधानी में इस हफ्ते तापमान में ज्यादा बढ़ोत्तरी नहीं देखी जाएगी। अगले पांच दिन दिल्ली में गर्मी का असर भी कम ही देखने को मिलेगा।

कितना रहा तापमान
मंगलवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम 33.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन डिग्री कम 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। हवा में नमी का स्तर 78 से 26 प्रतिशत रहा।

बारिश के आसार
मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के दौरान राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र के कुछ इलाकों में हल्की वर्षा अथवा बूंदाबांदी की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग यह भी कहना है कि इस पूरे सप्ताह 30 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने का अनुमान है।

इसके चलते दिल्ली में अगले पांच दिनों तक मौसम सुहाना बना रहेगा। बुधवार को भी बादल छाए रहेंगे। अधिकतम तापमान 35 डिग्री जबकि न्यूनतम 18 डिग्री रहने की संभावना है। बुधवार और शुक्रवार को कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।

दिल्ली की हवा
उधर मंगलवार को दिल्ली का एक्यूआई 145 दर्ज किया गया जो ”मध्यम” श्रेणी में आता है। दिल्ली के अधिकांश इलाकों में प्रदूषण ”मध्यम” या ”संतोषजनक” श्रेणी में रहा। मंगलवार को केवल लोधी रोड, मुंडका और एनएसआईटी द्वारका में प्रदूषण ”खराब” श्रेणी के शुरुआती स्तर पर रहा। अगले तीन दिनों तक दिल्ली में प्रदूषण ”मध्यम” श्रेणी में ही बना रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.