आज सोमवार, 25 जुलाई, 2022 की सुबह घरेलू बाजार में पेट्रोल-डीजल के नए दाम जारी हो गए हैं.
तेल के दाम निर्धारित करने वाली सरकारी कंपनियों ने आज भी इनमें कोई बदलाव नहीं किया है. पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर बने हुए हैं. अंतरराष्ट्रीय बाजार में क्रूड अब भी 100 डॉलर प्रति बैरल के ऊपर चल रहा है. पिछले हफ्ते के कारोबार खत्म होते-होते यह गिरावट के साथ बंद हुआ था. 100 डॉलर के ऊपर बने रहने के बावजूद ब्रेंट क्रूड फ्यूचर पिछले कई हफ्तों से गिरावट पर है.
शुक्रवार को वैश्विक मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.56 प्रतिशत घटकर 103.28 डॉलर प्रति बैरल रह गया था. वहीं, घरेलू वायदा बाजार में मांग कमजोर रहने के कारण कारोबारियों ने अपना सौदे का आकार घटाया, जिससे क्रूड ऑयल फ्यूचर 1.23 फीसदी की बड़ी गिरावट लेकर 7,682 रुपये प्रति बैरल पर बंद हुआ था.
अब देख लेते हैं देश के कुछ प्रमुख शहरों में पेट्रोल-डीजल के मौजूदा रेट-
शहर पेट्रोल डीज़ल
दिल्ली 96.72 89.62
कोलकाता 106.03 92.76
मुंबई 106.35 94.28
चेन्नई 102.63 94.24
नोएडा 96.79 89.96
लखनऊ 96.79 89.76
पटना 107.24 94.04
जयपुर 108.48 93.72
ऐसे चेक करें अपने शहर में तेल के दाम
अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. अच्छी बात है कि आप घर बैठे ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगा.