Petrol-Diesel Price Today: दिल्ली में फिर 100 के पार पेट्रोल

0 93

देश में मंगलवार यानी 29 मार्च, 2022 को एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ गए हैं. इसके साथ ही राजधानी दिल्ली में पेट्रोल फिर एक बार 100 रुपये प्रति लीटर के पार चला गया है.

पिछले आठ दिनों में ये सातवीं बार है, जब तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमतें बढ़ाई हैं. आज पेट्रोल की कीमतों में 80 पैसे और डीजल की कीमतों में 70 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है. बढ़ी हुई कीमतों के साथ दिल्ली में पेट्रोल का आज का रेट 100.21 रुपये और डीजल की कीमत 91.47 हो गई है. बता दें कि सात दिनों की बढ़ोतरी से पेट्रोल-डीजल देश में 4.80 रुपये प्रति लीटर महंगा हो चुका है.

137 दिनों की स्थिरता के बाद 22 मार्च को पेट्रोल-डीजल की कीमतें 80 पैसे तक बढ़ा दी गई थीं. जून, 2017 में कीमतों को रोज-रोज संशोधन करने का नियम आने के बाद से यह सबसे बड़ी बढ़ोतरी थी. इसके बाद के दिनों में यानी पिछले सात-आठ दिनों में लगभग हर रोज पेट्रोल 30 और 50 पैसे और डीजल 55 और 35 पैसे प्रति लीटर के हिसाब से महंगा हुआ है.

बता दें कि सोमवार के कारोबार में कच्चे तेल में गिरावट देखी गई थी. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 3.56 प्रतिशत घटकर 116.35 डॉलर प्रति बैरल रह गया था. वहीं, भारतीय वायदा कारोबार में सोमवार को कच्चे तेल की कीमत 2.77 रुपये की गिरावट के साथ 8,574 रुपये प्रति बैरल रह गई.

पेट्रोल-डीजल के आज के ताजा रेट

दिल्ली: पेट्रोल – ₹100.21 प्रति लीटर; डीजल – ₹91.47 प्रति लीटर

मुंबई: पेट्रोल – ₹115.04 प्रति लीटर; डीजल – ₹99.25 प्रति लीटर

कोलकाता: पेट्रोल – ₹109.68 प्रति लीटर; डीजल – ₹94.62 प्रति लीटर

चेन्नई: पेट्रोल – 105.94 रुपये प्रति लीटर; डीजल – ₹96 प्रति लीटर

लखनऊ: पेट्रोल- 100.06 रुपये प्रति लीटर, डीजल- 91.62 रुपये प्रति लीटर

बेंगलुरु: पेट्रोल – ₹105.62 प्रति लीटर; डीजल – ₹89.70 प्रति लीटर

चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम

देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.