देश में पिछले 28 दिनों से पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले हैं. 22 मार्च से 6 अप्रैल, 2022 के बीच में घरेलू तेल सप्लाई कंपनियों ने दोनों ही ईंधनों में लगभग 10 रुपये की बढ़ोतरी की थी, लेकिन 6 तारीख के बाद से ही तेल के दाम स्थिर चल रहे हैं.
हालांकि, कच्चा तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड ऑयल लगातार 100 डॉलर प्रति बैरल के रेट के ऊपर बना हुआ है. बुधवार यानी 4 मई, 2022 को एशियाई बाजार खुलने के बाद क्रूड ऑयल की कीमत में तेजी दर्ज की गई.
सप्लाई की चिंताओं के बीच यूरोपियन यूनियन रूस पर नए प्रतिबंधों की तैयारी में है, इसका असर तेल की कीमतों पर दिख रहा है.
आज तड़के सुबह ब्रेंट क्रूड फ्यूचर में 0.9 फीसदी की तेजी आई और इसकी कीमत 105.87 डॉलर दर्ज की गई. वहीं, डब्ल्यूटीआई क्रूड फ्यूचर ने 1 फीसदी क बढ़त दर्ज की और इसकी कीमत 103.41 डॉलर पर दर्ज हुई.
चेक कर लीजिए अपने शहर में तेल के दाम
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल के इस पेज से मिल जाएगी.