जी20 सम्मेलन में शामिल होने दिल्ली आए कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रुडो अपने देश वापस लौट गए हैं.
जस्टिन ट्रुडो विमान में आई तकनीकी खराबी की वजह से रविवार को कनाडा के लिए उड़ान नहीं भर सके थे. लेकिन अब उनका प्लेन ठीक हो गया है. जिस CFC1 विमान से वह भारत आए थे उसी से वह कनाडा वापस लौट गए हैं. उनका विमान पालन एयरपोर्ट से दोपहर 1 बजकर 10 मिनट पर रवाना हुआ.
प्लेन में खराबी की वजह से वह रविवार को वापस नहीं जा सके. वह अपने डेलिगेशन के साथ भारत में भी रुके हुए थे. जिस विमान से वह दिल्ली आए थे रविवार को उड़ान भरने की कोशिश के दौरान उसमें कुछ तकनीकी खराबी आ गई और वह यहीं फंस गए थे.
उनका बैकअप विमान भी कनाडा से भारत के लिए रवाना हो गया था लेकिन जिस विमान से वह आए थे वही ठीक हो गया . ब्लूमबर्ग की खबर के मुताबिक एक सरकारी अधिकारी ने नाम जाहिर करने की शर्त पर कहा था कि जस्टिन टूडो या तो बैकअप प्लेन से कनाडा वापस जाएंगे या फिर पुराना विमान सही होने का इंतजार करेंगे. हालांकि जब उनसे पूछा गया कि किस चीज को बदलने की जरूरत है तो उन्होंने इस पर कोई भी जानकारी देने से इनकार कर दिया.