PM मोदी ने की पुतिन से बात, रूस-यूक्रेन के बीच ‘हिंसा को तत्काल बंद करने’ की अपील की

0 65

यूक्रेन पर रूस के हमले के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) से आज फोन पर बात की.

प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन के बीच हो रही हिंसा को तुरंत बंद करने की अपील की है. उन्होंने कहा कि बातचीत के जरिये की मतभेदों को सुलझाया जा सकता है. बातचीत के दौरान राष्ट्रपति पुतिन ने पीएम मोदी को यूक्रेन से जुड़े हालिया घटनाक्रमों के बारे में बताया. इस दौरान, प्रधानमंत्री ने भारतीयों की सुरक्षा का मुद्दा भी उठाया.

प्रधानमंत्री ने दोहराया कि रूस और नाटो (NATO) ग्रुप के बीच मतभेदों को केवल ईमानदार और वास्तविक बातचीत के माध्यम से ही सुलझाया जा सकता है. उन्होंने (पीएम मोदी ने) तत्काल हिंसा खत्म करने की अपील की और सभी पक्षों से राजनयिक वार्ता तथा संवाद के रास्ते पर लौटने के लिए ठोस कोशिशें करने का आह्वान किया.

प्रधानमंत्री मोदी ने यूक्रेन में मौजूद भारतीय नागरिकों खासकर छात्रों की सुरक्षा का मुद्दा उठाया और भारत की चिंताओं से रूसी राष्ट्रपति को अवगत भी कराया. उन्होंने कहा कि अपने नागरिकों की सुरक्षित वापसी भारत की सर्वोच्च प्राथमिकता है.

दोनों देशों के नेताओं ने सहमति व्यक्त की है कि उनके अधिकारी और राजनयिक दल सामयिक हित के मुद्दों पर नियमित संपर्क बनाए रखेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.