PM मोदी 25 अप्रैल को सिलवासा में मेडिकल कॉलेज का करेंगे उद्घाटन, दमन में होगा रोड शो

0 51

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दादरा एवं नगर हवेली और दमन एवं दीव के 25 अप्रैल के अपने दौरे पर सिलवासा शहर में एक मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे।

केंद्र शासित प्रदेश में 4,800 करोड़ रुपये से अधिक लागत वाली परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे. सरकारी अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शाम में केंद्र शासित प्रदेश के दमन शहर में प्रधानमंत्री द्वारा 16 किमी लंबा एक ‘रोड शो’ किये जाने का कार्यक्रम है.

अधिकारियों द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, मोदी केंद्र से वित्त पोषित ‘नमो मेडिकल कॉलेज’ और परिसर में अन्य भवनों का 25 अप्रैल को उद्घाटन करने के लिए दादरा एवं नगर हवेली की राजधानी सिलवासा पहुंचेंगे. मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री सिलवासा के निकट सायली गांव में एक सभा को संबोधित करेंगे.

अधिकारियों ने बताया कि इसी स्थान पर वह पूरे केंद्र शासित प्रदेश के लिए विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे. प्रधानमंत्री अपनी यात्रा के दौरान 4,804.64 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण करेंगे.

उन्होंने बताया कि शाम में मोदी केंद्र शासित प्रदेश के दमन शहर का दौरा करेंगे जहां वह 16 किमी लंबा रोड शो करेंगे, जो एक नव विकसित ‘सीफ्रंट रोड’ से होकर गुजरेगा.

सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री के 26 अप्रैल को गुजरात के सोमनाथ में सौराष्ट्र तमिल संगमम कार्यक्रम में शामिल होने की भी उम्मीद है. इस कार्यक्रम का आयोजन 17 से 30 अप्रैल तक किया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.