तीन देशों की यात्रा में पीएम मोदी सबसे पहले पहुंचे नाइजीरिया, अबुजा में हुआ भव्य स्वागत

0 25

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू के निमंत्रण पर अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया पहुंचे.

बता दें कि यह 17 सालों में किसी भी भारतीय प्रधानमंत्री की नाइजीरिया की पहली यात्रा है. विदेश मंत्रालय ने देर रात एक्स पर एक पोस्ट करते हुए कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नाइजीरिया के अबुजा पहुंचे. संघीय राजधानी क्षेत्र के मंत्री न्येसोम एजेनवो वाइक ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया. उन्होंने पीएम मोदी को अबुजा शहर की चाबी भी सौंपी. यह चाबी नाइजीरिया के लोगों द्वारा पीएम मोदी को दिए गए विश्वास और सम्मान का प्रतीक है.

इसके साथ ही विदेश मंत्रालय ने प्रधानमंत्री के देश में स्वागत की तस्वीरें भी शेयर की. पीएम मोदी ने खुद टीनूबू द्वारा एक्स पर की गई उस पोस्ट का जवाब दिया जिसमें नाइजीरियाई राष्ट्रपति ने कहा था कि वह भारतीय प्रधानमंत्री का स्वागत करने के लिए उत्सुक हैं. अपनी पोस्ट में टीनूबू ने लिखा, “हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं का उद्देश्य दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करना और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाना होगा. प्रधानमंत्री मोदी, आपका नाइजीरिया में स्वागत है.”

नाइजीरिया के राष्ट्रपति के इस पोस्ट का जवाब देते हुए पीएम मोदी ने अपने आगमन पर विमान से उतरते हुए तथा गणमान्य व्यक्तियों और हवाई अड्डे पर एकत्रित लोगों का अभिवादन करते हुए अपनी तस्वीरें शेयर की हैं. अपनी पोस्ट में उन्होंने लिखा, “धन्यवाद, राष्ट्रपति टीनूबू. कुछ समय पहले ही नाइजीरिया पहुंचा हूं. गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभारी हूं. मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत बनाए.”

बता दें कि यह पीएम मोदी की पश्चिम अफ्रीकी क्षेत्र की पहली यात्रा है. वह नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की पांच दिवसीय यात्रा पर हैं. नाइजीरिया से पीएम मोदी ब्राजील जाएंगे. अपनी स्टेटमेंट में पीएम मोदी ने कहा था, “मैं भारतीय समुदाय और नाइजीरिया के मित्रों से मिलने के लिए भी उत्सुक हूं, जिन्होंने मुझे हिंदी में गर्मजोशी से स्वागत संदेश भेजे हैं.” पीएम मोदी ने यह भी कहा कि “यह लोकतंत्र और बहुलवाद में साझा विश्वास पर आधारित हमारी रणनीतिक साझेदारी को और मजबूत करने का अवसर होगा.”

ब्राजील में वह ट्रोइका सदस्य के तौर पर 19वें जी20 शिखर सम्मेलन में भी शामिल होंगे. इसके अलावा 18 और 19 नवंबर को रियो डी जेनेरियो में होने वाले शिखर सम्मेलन में पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन के साथ शामिल होंगे. यहां बता दें कि भारत, ब्राजील और दक्षित अफ्रीका के साथ जी 20 ट्रोइका का हिस्सा है.

अपनी यात्रा के तीसरे और अंतिम चरण में पीएम मोदी, राष्ट्रपति मोहम्मद इरफान अली के निमंत्रण पर 19 से 21 नवंबर तक गुयाना के दौरे पर रहेंगे. यह 50 से अधिक वर्षों में किसी भारतीय प्रधानमंत्री की गुयाना की पहली यात्रा होगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.