पीएम मोदी की आज गुजरात में चार जनसभाएं, गोवा में रोजगार मेले को वर्चुअली करेंगे संबोधित

0 40

पीएम मोदी आज भी गुजरात में रहेंगे। 24 नवंबर को पीएम मोदी पालनपुर, मोडासा, देहगाम और बावला में रैली करेंगे। बता दें कि पीएम मोदी गुजरात में अब तक 16 रैलियां कर चुके हैं

और दूसरे चरण की वोटिंग से पहले पहले तक वो 35 और रैलियां करेंगे। गुजरात में उनकी कुल करीब 51 रैलियां होंगी। गौरतलब है कि गुजरात में 182 विधानसभा सीटों के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में मतदान होगा। वोटों की गिनती आठ दिसंबर को होगी।

प्रधानमंत्री मोदी आज गोवा में रोजगार मेले को करेंगे संबोधित
पीएम नरेंद्र मोदी आज पणजी में रोजगार मेला को वर्चुअली संबोधित करेंगे। मेले में 1250 बेरोजगारों को राज्य सरकार की ओर से नियुक्ति पत्र सौंपा जाएगा। मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बताया, उनकी नियुक्तियां विभिन्न विभागों में होनी हैं। उन्होंने बताया कि यह कार्यक्रम राजभवन के दरबार हॉल में आयोजित किया जाएगा।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बुधवार को संवाददाताओं को बताया कि रोजगार मेले में विभिन्न विभागों में पदों के लिए 1,250 लोगों को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे। सावंत ने बताया कि रोजगार मेले के तहत पुलिस विभाग, अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा, योजना एवं सांख्यिकी और कृषि विभागों में भर्ती के लिए चयनित युवाओं को नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।

4.90 करोड़ मतदाता करेंगे मताधिकार का इस्तेमाल?
2022 के गुजरात विधानसभा चुनाव में 4.90 करोड़ मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे। इनमें से 2,53,36,610 पुरुष मतदाता और 2,37,51,738 महिला मतदाता हैं। इनमें 27 हजार 943 सर्विस वोटर्स, 4,04,802 दिव्यांग मतदाता वोट डालेंगे। मतदाताओं में 9.8 लाख वोटरों की उम्र 80 साल से अधिक है। इनमें 10 हजार 460 की उम्र 100 साल से ज्यादा हैं। एक हजार 417 थर्ड जेंडर के मतदाता भी इन चुनाव में वोट डाल सकेंगे। चार लाख 61 हजार 494 मतदाता पहली बार अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।

948 लोगों पर एक पोलिंग स्टेशन
इन चुनावों के लिए कुल 51,782 पोलिंग स्टेशन बनाए जाएंगे। इनमें से 17,506 शहरी और 34,276 ग्रामीण इलाकों में होंगे। हर पोलिंग स्टेशन पर औसतन 948 लोग वोट डालेंगे। करीब 50 फीसदी पोलिंग स्टेशनों की वेबकास्टिंग की जाएगी। कुल 51,782 पोलिंग स्टेशन में से 25,891 पोलिंग स्टेशनों की चुनाव आयोग वेबकास्टिंग करेगा।

दो चरणों में होगा मतदान
दो चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एक और पांच दिसंबर को मतदान होगा। साथ ही वोटों की गिनती 8 दिसंबर को होगी। दो चरणों में सभी 182 सीटों पर वोट डाले जाएंगे। पहले चरण के मतदान में 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे, दूसरे चरण की वोटिंग में 93 सीटों पर मतदान होगा। 18 फरवरी 2023 को विधानसभा का कार्यकाल खत्म हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.