दिल्ली की आबोहवा में घुला ‘जहर’, कई जगहों के AQI का बुरा हाल, देखिए पूरी लिस्ट

0 31

दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ ही राजधानी एक बार फिर वायु प्रदूषण की चपेट में है.

शहर की हवा दमघोंटू हो गई है. लगातार एक्यूआई लेवल बढ़ रहा है जिससे दिल्ली वाले परेशान हो गए हैं. दिल्ली एनसीआर के क्षेत्र में वायु की गुणवत्ता में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, बुधवार की सुबह 7 बजे दिल्ली की औसत एक्यूआई 340 दर्ज किया गया. फिलहाल ग्रैप टू के तहत कई तरह की पाबंदियां लगाई गई हैं लेकिन इसके बावजूद शहर की आबोहवा में जहर घुला हुआ है.

एक हेल्थी बॉडी के लिए 0-50 AQI बेस्ट माना जाता है

दिल्ली का इलाका AQI @ 7.00AM कौन सा ‘जहर’ कितना औसत
आनंद विहार 392 PM 10 का लेवल हाई 338
मुंडका 368 PM 2.5 लेवल हाई 368
वजीरपुर 353 PM 2.5 लेवल हाई 353
जहांगीरपुरी 390 PM 10 लेवल हाई 367
आरके पुरम 359 PM 2.5 लेवल हाई 359
ओखला  322 PM 2.5 लेवल हाई 322
बवाना 383 PM 2.5 लेवल हाई 383
विवेक विहार 284 PM 2.5 लेवल हाई 277
नरेला 363 PM 2.5 लेवल हाई 363
अशोक विहार 350 PM 2.5 का लेवल हाई 350
द्वारका 348 PM 2.5 लेवल हाई 348
पंजाबी बाग 249 PM 2.5 का लेवल हाई 249
रोहिणी 373 PM 10 लेवल हाई 373

ठंड की दस्तक के साथ ही दिल्ली की हवाई हुई जहरीलीजहरीली होती हवा के लोगों की हेल्थ पर बुरा असरबढ़ते प्रदूषण पर रोक लगाने के लिए GRAP-2 लागूदीवाली के मौके पर शहर में और जहरीली होगी हवा
ठंड की शुरुआत के साथ ही राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के स्तर में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. दिल्ली की हवा बेहद खराब स्तर तक पहुंच गयी है. पूरे एनसीआर में एक धुंध की चादर देखने को मिल रही है. सरकार की तरफ से GRAP-2 को भी लागू कर दिया गया है. प्रदूषण से घिरी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 23 अक्टूबर को रात में औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 335 दर्ज किया गया है जो कि बहुत खराब श्रेणी का है.

0 से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बेहद खराब’ तथा 401 और 500 के बीच एक्यूआई को ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है.

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) ने दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण और एयर क्वालिटी के बिगड़ते स्तर के बीच सोमवार को जीआरएपी के दूसरे चरण को लागू किया, जिसमें कोयले और लकड़ी के साथ-साथ डीजल जनरेटर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगा दिया गया और पार्किंग शुल्क भी बढ़ा दिया गया. ये प्रतिबंध मंगलवार सुबह आठ बजे से प्रभावी हो चुके हैं. अब दीवाली नजदीक है, ऐसे में पटाखों की वजह से हवा और खराब हो सकती है.

दिल्ली की जहरीली होती हवा पर राजनीति
दिवाली से पहले दिल्ली में वायु प्रदूषण को लेकर राजनीति भी तेज हो गई है. एक तरफ आम आदमी पार्टी ने राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण के लिए बीजेपी को जिम्मेदार ठहराया है. वहीं दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा कि प्रदूषण के पीछे असली वजह बीजेपी है. वहीं, दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बुधवार को आप सरकार का बचाव किया. उन्होंने बताया कि सभी एजेंसियों को, सभी विभागों को निर्देश दिए हैं कि सभी एजेंसियों के साथ मिलकर दिल्ली में ग्रैप-2 के नियमों को लागू करें, चाहे धूल प्रदूषण हो, वाहन प्रदूषण हो या बायोमास बर्निंग से होने वाला प्रदूषण हो, हम सभी इलाकों में ग्राउंड ड्यूटी कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.