Pokhara Crash: मानवीय चूक हो सकती है पोखरा विमान दुर्घटना की वजह, प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में खुलासा

0 67

नेपाल में पिछले महीने हुई विमान दुर्घटना की प्रारंभिक जांच रिपोर्ट में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि रिपोर्ट में मानवीय चूक की वजह से हादसा होने की आशंका जताई गई है।

नेपाल के पर्यटन, संस्कृति और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की वेबसाइट पर प्रारंभिक रिपोर्ट जारी की गई है।

विमान 15 जनवरी को हुआ था क्रैश
‘यति एयरलाइंस’ के 9एन-एएनसी एटीआर-72 विमान ने पिछले महीने 15 जनवरी को पूर्वाह्न 10 बजकर 33 मिनट पर काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी। पोखरा हवाई अड्डे पर उतरते वक्त विमान पुराने हवाई अड्डे और नए हवाई अड्डे के बीच सेती नदी के तट पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था।

72 लोग विमान में सवार थे
दुर्घटना के समय चालक दल के चार सदस्यों समेत 72 लोग विमान में सवार थे। इनमें 55 नेपाली नागरिक, पांच भारतीय सहित 15 विदेशी नागरिक शामिल थे। बचाव अधिकारियों को 71 शव मिले हैं, जबकि अन्य लापता यात्रियों को भी मृत माना जा रहा है।

पांच भारतीयों की हुई थी पहचान
भारतीयों की पहचान अभिषेक कुशवाहा (25), विशाल शर्मा (22), अनिल कुमार राजभर (27) सोनू जायसवाल (35) और संजय जायसवाल के तौर पर हुई थी। ये सभी उत्तर प्रदेश के निवासी थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.