नवंबर के अंत में भी नहीं थम रहा प्रदूषण का प्रकोप, 400 के पार AQI; बिहार के पॉल्यूशन लेवल ने चौंकाया

0 38

नवंबर महीने का अंत होने वाला है, लेकिन राष्ट्रीय राजधानी में प्रदूषण से किसी तरह की राहत नजर नहीं आ रही है। आज भी कई शहरों का एक्यूआई 400 के पार बना हुआ है। साथ ही, दिल्ली-एनसीआर में भी हवा जहरीली बनी हुई है।

इसी बीच, मौसम विभाग ने अनुमान लगाया है कि 26 नवंबर को हाता और भी ज्यादा खराब होने वाले हैं, लेकिन अगले सप्ताह की शुरुआत में बदरा बरस सकती है। इससे प्रदूषण के स्तर में थोड़ी गिरावट देखी जाएगी।

दिल्ली-एनसीआर में 400 के पार AQI
दिल्ली सुबह 5 बजे ओवरऑल एक्यूआई 424 दर्ज किया गया था। इसके अलावा, आनंद विहार में 460, बवाना में 468, पूसा में 408, लोधी रोड पर 373, एयरपोर्ट T3 पर 423, आर के पुरम में एक्यूआई 430 रहा। वहीं, दिल्ली में शुक्रवार सुबह आठ बजे एक्यूआई 401 दर्ज किया गया, जबकि शाम चार बजे एक्यूआई 415 रहा था।

इसके साथ ही, एनसीआर में भी लोग साफ हवा में सांस लेने को तरस गए हैं। नोएडा में एक्यूआई 396, ग्रेटर नोएडा में 401, गाजियाबाद में 424, फरीदाबाद में 427 और गुरुग्राम में एक्यूआई 343 रहा।

नीचे दिया गया डेटा 25 नवंबर की सुबह 9 बजे का है।

क्या है प्रमुख शहरों का हाल?

शहर AQI
दिल्ली 451
पटना 392
लखनऊ 312
इंदौर 174
भोपाल 250
मुंबई 130
हैदराबाद 90

सबसे प्रदूषित शहर

शहर AQI
पटना, बिहार 716
गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश 714
बेगुसराय, बिहार 610
मेरठ, उत्तर प्रदेश 577
फरीदाबाद, हरियाणा 562
मुम्बई, महाराष्ट्र 561
गुरुग्राम, हरियाणा 524
दिल्ली, दिल्ली 517
जोधपुर, राजस्थान 475
मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश 432
Leave A Reply

Your email address will not be published.