पोप फ्रांसिस ने इटली में कम हो रही जन्मदर की निंदा की, बोले- अधिक बच्चे पैदा करें देशवासी

0 50

पोप फ्रांसिस ने शुक्रवार को इटली के रूढ़िवादी प्रीमियर में शिरकत की और इटली के लोगों को अधिक बच्चे पैदा करने के लिए प्रोत्साहित किया।

उन्होंने वित्तीय अनिश्चितता का सामना कर रहे युवाओं के ‘स्वार्थी’ व ‘अहंकारी’ विकल्पों के कारण कम हो रही जन्मदर की निंदा की, जो देश के आर्थिक भविष्य के लिए खतरा है।

पोप फ्रांसिस ने की इन दंपतियों की निंदा
पोप फ्रांसिस ने कम होती जन्मदर पर सख्त राजनीतिक कार्रवाई करने का आग्रह किया। उन्होंने बच्चों के स्थान पर पालतू जानवरों को पालने वाले दंपतियों की निंदा की। उन्होंने युगलों से परिवारों को बढ़ाने के लिए संसाधन समर्पित करने की बात कही, जो ‘भविष्य’ के लिए जरूरी है।

परिवार समर्थक संगठनों के वार्षिक सम्मेलन में पोप फ्रांसिस ने कहा, ‘हमें यह नहीं मानना चाहिए कि इतिहास पहले ही लिखा जा चुका है और प्रवृत्ति को बदलने के लिए कुछ नहीं किया जा सकता।’

जन्मदर की तुलना में अधिक रही मृत्युदर
बता दें कि पिछले साल इटली में 3,92,598 नवजात के जन्म के साथ कम जन्मदर दर्ज की गई। इसी अवधि में 7,13,499 लोगों की मौत के साथ मृत्युदर अधिक रही। ऐसे में इटली में सामाजिक सुरक्षा प्रणाली के ध्वस्त होने की संभावना है। ऐसे में प्रधानमंत्री जार्जिया मेलोनी की सरकार 2033 तक प्रतिवर्ष पांच लाख नवजात के जन्म के लिए लोगों को प्रोत्साहित कर रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.