प्रधानमंत्री मोदी लॉन्च करेंगे ‘मेरा युवा भारत’, पूर्व PM इंदिरा की 39वीं पुण्यतिथि आज; इन खबरों पर रहेगी नजर
पीएम मोदी आज सरदार वल्लभभाई पटेल की 148वीं जयंती के मौके पर स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर नेशनल यूनिटी डे समारोह में भाग लेंगे। इसके बाद सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के मौके पर प्रधानमंत्री मेरा युवा भारत संगठन को भी लॉन्च करेंगे।
राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में आज देशभर में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें छात्र, युवा और एथलीट सहित बड़ी संख्या में लोग भाग ले रहे हैं। इसी उपलक्ष्य में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन मंगलवार को स्थानीय पुलिस स्टेडियम में प्रस्तावित रोजगार मेला में 541 महिला सहित 5132 बेरोजगारों को विभिन्न सेक्टरों में नौकरी का ऑफर लेटर प्रदान करेंगे।
विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद नवंबर माह के पहले सप्ताह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मध्य प्रदेश में पहली चुनावी सभा होगी। नड्डा तीन नवंबर को मध्य प्रदेश में पहली चुनावी सभा करेंगे और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी चार नवंबर को रतलाम में रैली करेंगे।
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास आज ओडिशा के राज्यपाल पद की शपथ लेंगे। राजभवन के नए हॉल में सुबह करीब 11.45 बजे शपथ ग्रहण कार्यक्रम तय है। गौरतलब है कि रघुवर दास को ओडिशा का राज्यपाल बनाए जाने की सूचना 18 अक्टूबर को जारी हुई थी।
पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की आज 39वीं पुण्यतिथि है। उनकी 39वीं पुण्यतिथि पर कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस नेता राहुल गांधी सहित अन्य नेताओं ने उन्हें शक्ति स्थल पर श्रद्धांजलि दी।