बहादुरगढ़ के गांव छारा स्थित लाला दीवानचंद अखाड़े में बुधवार सुबह करीब सवा छह बजे कांग्रेस नेता राहुल गांधी(Rahul Gandhi) ने पहुंचकर पहलवानों से चर्चा की है। पहलवान बजरंग पूनिया भी इस दौरान उनके साथ थे।
करीब दो घंटे तक राहुल गांधी यहां पर पहलवानों से की वार्ता
इस अखाड़े में ही ओलिंपियन बजरंग पूनिया (Bajrang Punia) और पहलवान दीपक पूनियन ने बचपन में कुश्ती का अभ्यास शुरू किया था। दीपक पूनिया इसी गांव के हैं। करीब दो घंटे तक राहुल गांधी यहां पर रहे और पहलवानों से वर्तमान स्थिति को लेकर चर्चा की। इसके बाद राहुल गांधी दिल्ली लौट गए।
कुश्ती संघ की खींचतान के बीच अखाड़े में पहुंचे राहुल
यहां पर उन्होंने मीडिया से चर्चा नहीं की है। गौरतलब है कि कुश्ती संघ(WFI Update) को लेकर चल रही खींचतान के बीच राहुल गांधी बजरंग के बचपन के अखाड़े में पहलवानों से मिलने पहुंचे हैं।
कोच वीरेंद्र दलाल व कई पहलवानों से की चर्चा
उन्होंने यहां पर कोच वीरेंद्र दलाल व कई पहलवानों से चर्चा की है। अल सुबह घनी धुंध के बीच राहुल गांधी का काफिला दिल्ली से चलकर सीधा टांडाहेड़ी, मांडौठी, मातन होते हुए गांव छारा के लाला दीवानचंद अखाड़े में पहुंचा।
राहुल गांधी ने अखाड़े में पहुंचकर कसरत की और पहलवानों के साथ कुश्ती का अभ्यास किया। करीब दो घंटे पहलवानों के साथ बातचीत करने के बाद राहुल गांधी वापस दिल्ली लौट गए। इस मौके पर बजरंग पूनिया, पवन, चिंटू दलाल, वीरेंद्र आर्या आदि मौजूद थे।