Weather Update: दिल्ली से लेकर यूपी-बिहार में बारिश का अलर्ट, उत्तराखंड में बर्फबारी से चारधाम यात्रा प्रभावित

0 45

मई महीने का आगाज होते ही देश के कई राज्यों में बारिश से मौसम सुहावना हो गया है।

दिल्ली-उत्तर प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में सोमवार को बारिश हुई। जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली है। मौसम विभाग की मानें तो अगले तीन दिनों तक देश के कई राज्यों में अभी मौसम ऐसा ही बना रहेगा।

दिल्ली-NCR में आज छाए रहेंगे बादल, बारिश की संभावना
बारिश के कारण सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान सामान्य से 13 डिग्री कम 26.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। यह इस सीजन का ही नहीं, वर्ष 2021 के बाद मई का सबसे कम अधिकतम तापमान है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि मंगलवार को भी बादल छाए रहेंगे। वर्षा होने की भी संभावना है। 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी।

भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
उत्तराखंड में पिछले तीन दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है। बता दें कि केदारनाथ में आज भी बर्फबारी जारी है और अधिकतर इलाकों में बादल छाए हुए हैं। बदरीनाथ, केदारनाथ और हेमकुंड साहिब में बर्फबारी के चलते परेशानियां बढ़ गई हैं। कई स्थानों पर चारधाम यात्रा भी प्रभावित हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो दिन प्रदेश में मौसम ऐसे ही बना रहेगा। पहाड़ों में भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में भारी बारिश व ओलावृष्टि को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

यूपी-बिहार में बारिश ने दिलाई राहत
मौसम विभाग का अनुमान है कि उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में अगले तीन दिनों तक तेज और मध्यम बारिश हो सकती है। जिससे मौसम सुहावना बना रहेगा। इसके अलावा बिहार की राजधानी पटना समेत प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश की गतिविधियां चार मई तक बने रहने का पूर्वानुमान है। इस दौरान प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है और इस दौरान 30-40 किमी प्रतिघंटा से हवा का प्रवाह जारी रहेगा।

इन राज्यों में कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग की मानें देश के कई राज्यों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, उत्तर प्रदेश, पूर्वी मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ के साथ मध्य, दक्षिणी और उत्तर भारत के अधिकांश हिस्सों में तीन दिन मौसम कमोबेश ऐसा ही रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.