आज भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के मौद्रिक नीति समिति (Monetary Policy) की बैठक खत्म हो गई है.
इसके बाद आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने ब्याज दरों को लेकर अहम फैसला किया है. आरबीआई गवर्नर ने रेपो रेट (Repo Rate) में 25 बेसिस प्वॉइंट यानी 0.25% की बढ़ोतरी का ऐलान किया है.जिसके बाद प्रमुख ब्याज दर यानी रेपो रेट 6.25% से बढ़कर 6.50% हो गया है.आपको बता दें कि RBI ने लगातार छठी बार रेपो रेट बढ़ाया है. केंद्रीय बैंक के इस कदम से अब आपके लोन महंगे होने वाले हैं. इससे आपके लोन की ईएमआई बढ़ जाएगी.
इसके पहले भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने महंगाई पर काबू पाने के लिए दिसंबर 2022 में रेपो रेट में 35 बेसिस प्वॉइंट की बढ़ोतरी का ऐलान किया था. वहीं, रेपो रेट में सितंबर 2022 में 50 बेसिस प्वॉइंट, अगस्त 2002 में 50 बेसिस प्वॉइंट, जून में 50 बेसिस प्वॉइंट और मई में 40 बेसिस प्वॉइंट का इजाफा किया गया था.
आरबीआई गवर्नर (RBI Governor) शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने बैठक के बाद कहा कि MPC के 6 में से 4 सदस्य रेपो रेट बढ़ाने के पक्ष में थे. उन्होंने कहा कि वित्त वर्ष 2023 की चौथी तिमाही में महंगाई दर 5.9 फीसदी से घटकर 5.6 फीसदी पर रहने की उम्मीद है.