अमरनाथ यात्रा के लिए पंजीकरण आज से शुरू, स्वास्थ्य प्रमाणपत्र से लेकर ये दस्तावेज होंगे जरूरी; इन बैंकों में होगी प्रक्रिया पूरी

0 41

आखिरकार अमरनाथ जाने के इच्छुक श्रद्धालुओं का पंजीकरण का इंतजार खत्म हुआ।

सोमवार से यात्रा के लिए अग्रिम पंजीकरण प्रक्रिया शुरू हो रही है। देशभर में चार बैंकों की 540 शाखाओं में और श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की वेबसाइ पर भी श्रद्धालु पंजीकरण करा सकेंगे। 13 वर्ष से कम और 70 वर्ष से अधिक आयु के किसी श्रद्धालु का पंजीकरण नहीं होगा।

श्राइन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर ब्योरा उपलब्ध करवा दिया है
छह सप्ताह से अधिक गर्भवती महिला को भी यात्रा के लिए पंजीकृत नहीं किया जाएगा। यात्रा पंजीकरण के लिए स्वास्थ्य प्रमाणपत्र जरूरी है। सभी राज्यों और प्रदेश की सरकारों की तरफ से अधिकृत डाक्टरों व चिकित्सा केंद्रों से ही बनाए जाने वाले स्वास्थ्य प्रमाणपत्र वैध होंगे। श्राइन बोर्ड ने अपनी वेबसाइट पर ब्योरा उपलब्ध करवा दिया है।

यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी
बता दें कि 29 जून से शुरू हो रही यात्रा रक्षा बंधन वाले दिन 19 अगस्त को संपन्न होगी। बता दें कि देश में जम्मू-कश्मीर बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और यस बैंक की 540 शाखाओं में पंजीकरण होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.