पेट्रोल-डीजल के दामों में सोमवार यानी 11 अप्रैल, 2022 को फिर से कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये लगातार पांचवां दिन है, जब देश में ईंधन तेल के दामों को स्थिर रखा गया है.
पिछले दो हफ्तों में देश ने पेट्रोल-डीजल के दामों में जबरदस्त तेजी देखी है, ऐसे में बदलाव पर लगी रोक थोड़ी राहत तो है. वैसे उल्लेखनीय है कि कच्चा तेल भी पिछले हफ्ते से गिरावट पर चल रहा है. मार्च में अंतरराष्ट्रीय बाजार में 114 डॉलर पर पहुंच चुका ब्रेंट क्रूड फिलहाल 102 डॉलर के ऊपर चल रहा है.
सोमवार को एशियाई बाजारों में भी तेल की कीमत में गिरावट दर्ज की गई. ये लगातार दूसरे हफ्ते की गिरावट है. पिछले हफ्ते ब्रेंट में 1.5 फीसदी की गिरावट आई थी. ब्रेंट क्रूड 102.40 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था. वहीं, यूएस क्रूड गिरावट के साथ 98.18 डॉलर के आसपास था.
देश में अंतरराष्ट्रीय कच्चा तेल बाजार के दामों के मुताबिक हर रोज ईंधन तेल के घरेलू दाम संशोधित होते हैं. ये नए दाम हर रोज सुबह 6 बजे लागू हो जाते हैं. आप घर बैठे भी ईंधन की कीमत का पता कर सकते हैं. घर बैठे तेल की कीमत पता करने के लिए आपको इंडियन ऑयल मैसेज सेवा के तहत मोबाइल नंबर 9224992249 पर SMS भेजना होगा. आपका मैसेज होगा ‘RSP-पेट्रोल पंप का कोड’. ये कोड आपको इंडियन ऑयल की साइट से मिल जाएगा.