रूस ने अमेरिका की महिला बास्केटबॉल ओलंपिक चैंपियन को किया गिरफ्तार

0 84

यूक्रेन संकट के बीच रूस और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ाने वाली एक और खबर आई है.

रूस ने अमेरिकी ओलंपिक बास्केटबॉल चैंपियन (US women’s basketball Olympic champion) को गिरफ्तार कर लिया है.

रूस की संघीय अपराध सेवा ने शनिवार को जारी एक बयान में कहा कि न्यूयॉर्क से आए एक अमेरिकी नागरिक के पास से नशीला पदार्थ लेने वाली वेप्स और विशेष गंध वाला पदार्थ पाया गया है.

बयान के मुताबिक, विशेषज्ञ ने पाया कि ये नशील द्रव्य हैश ऑयल था. हालांकि इसमें जेल में भेजी गई महिला की पहचान नहीं बताई गई है, लेकिन ये कहा है कि वो यूएस नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन की सदस्य रही है.

साथ ही अमेरिकी बास्केटबॉल टीम की दो बार की ओलंपिकचैंपियन रही है. हालांकि रूसी समाचार एजेंसी तास ने एक जांच अधिकारी के हवाले से खिलाड़ी की पहचान ब्रिटनी ग्रिनर (Brittney Griner) के तौर पर की है.

कस्टम अधिकारियों का कहना है कि गिरफ्तार महिला को 5 से 10 साल की जेल हो सकती है. कई महिला बास्केटबॉल खिलाड़ी यूरोपीय लीग में भी खेलते हैं, इसमें रूसी और यूक्रेनी लीग भी शामिल हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.