रूस और यूक्रेन के बीच कई दिनों से युद्ध चल रहा है और इस युद्ध को खत्म करने के लिए दोनों देशों के बीच वार्ता भी हुई थी, जो कि पूरी तरह से विफल रही.
जिसके बाद रूस और आक्रामक हो गया है. रूस तेजी से यूक्रेन के कई शहरों पर हमला कर रहा है. रूसी सेना ने यूक्रेन के शहर खार्किव में स्थानीय सरकारी मुख्यालयों पर बड़े पैमाने पर हमला किया है.
जिसमें कम से कम 10 लोग मारे गए. इसके अलावा रूस द्वारा राजधानी कीव के मुख्य टेलीविजन टॉवर पर किए गए हवाई हमले में पांच लोग मारे गए हैं.
टेलीविजन टॉवर पर किए गए हवाई हमले से राज्य में प्रसारण बंद हो गया. राजधानी कीव में हो रहे हवाई हमले को देखते हुए यूक्रेन की राजधानी कीव में भारतीय दूतावास को बंद कर दिया गया है.
सूत्रों के अनुसार कीव में भारतीय दूतावास को ये सुनिश्चित करते हुए बंद किया गया है कि वहां अब कोई भारतीय नहीं है. यूक्रेन में भारतीय दूतावास के राजदूत और अन्य स्टाफ युद्धग्रस्त देश के पश्चिमी हिस्से की ओर चले गए हैं.
वहीं रूस के हमले में मंगलवार को खार्किव शहर में एक भारतीय छात्र की मौत भी हो गई है. कर्नाटक का रहने वाला नवीन शेखरप्पा राशन की दुकान पर गया था. बताया जा रहा है कि वो राशन लेने के लिए खड़ा था, तभी रूसी सेना की ओर से एक प्रशासनिक भवन को निशाना बनाया गया. इस हमले की चपेट में आकर नवीन की भी मौत हो गई.
बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों से मिले ज्योतिरादित्य सिंधिया
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कू में पोस्ट करते हुए लिखा कि वो बुखारेस्ट हवाई अड्डे पर भारतीय छात्रों से मिले और उनसे बात की. ये छात्र अपने विमान का इंतजार कर रहे थे. बुखारेस्ट से उनके शीघ्र प्रस्थान का आश्वासन दिया गया. दरअसल ये छात्र यूक्रेन में फंसे हुए थे और इन्हें मिशन गंगा के तहत भारत लाया जा रहा है.
पिछले 24 घंटों में 6 उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं: विदेश मंत्री एस जयशंकर
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ऑपरेशन गंगा (Operation Ganga) के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि पिछले 24 घंटों में छह उड़ानें भारत के लिए रवाना हुई हैं. जिनमें पोलैंड से पहली उड़ान भी शामिल है. यूक्रेन से 1377 और भारतीय नागरिकों को वापस लाया गया.
अमेरिकी हवाई क्षेत्रों से रूसी विमानों पर प्रतिबंध: राष्ट्रपति जो बाइडेन
अमेरिका राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्टेट ऑफ यूनियन संबोधन के दौरान रूस के खिलाफ कड़ा रुख अपनाते हुए कहा है कि अमेरिकी हवाई क्षेत्र से रूसी विमानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है.
यूक्रेन में फंसे भारतीयों के लिए जारी की गई एडवाइजरी, दी गई कई जरूरी सलाह
यूक्रेन में फंसे भारतीयों को निकालने के लिए भारत सरकार की ओर से मिशन गंगा चलाया गया है. इसी बीच भारतीय दूतावास ने एडवाइजरी जारी की है. जारी की गई एडवाइजरी में कहा गया है कि भारतीय नागरिक शेहिनी-मेड्यका सीमा (Shehyni-Medyka border) पार करने से बचें. पोलैंड में भारतीय दूतावास के अधिकारियों को मेड्यका और बुडोमिर्ज़ बॉर्डर चेक प्वाइंट्स पर तैनात हैं. यहां पर ये अधिकारी सभी भारतीय की वतन वापसी में मदद कर रहे हैं.