मोस्‍कवा युद्धपोत डूबने के बाद रूस ने अब स्‍वीकारा नुकसान, एक की मौत और 27 लापता

0 77

रूस ने शुक्रवार को कहा कि पिछले हफ्ते मोस्‍कवा मिसाइल क्रूजर (Moskva) डूबने के बाद चालक दल के एक सदस्य की मौत हो गई है और 27 लापता हैं.

मास्‍को की ओर से पहली बार इस नुकसान को स्‍वीकार किया गया है. मोस्‍कवा युद्धपोत (Moskva Warship) रूस के काला सागर में मौजूद बेड़े में प्रमुख था, जिसने यूक्रेन में करीब दो महीने लंबे संघर्ष के दौरान रूस के नौसैनिक प्रयासों का नेतृत्व किया. वह बंदरगाह शहर मारियुपोल (Mariupol) की घेराबंदी में केंद्रीय भूमिका निभा रहा था.

मोस्कवा के डूबने के बाद उस पर मौजूद कर्मियों के माता-पिता और परिवार के अन्य सदस्यों ने सोशल मीडिया पर कहा कि उनके बच्चे लापता हैं और उन्हें जवाब चाहिए.

पेंटागन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि काला सागर में डूबने से पहले मोस्‍कवा युद्धपोत पर दो यूक्रेनी मिसाइलें दागी गई थीं.

रूसी रक्षा मंत्रालय ने यह घोषणा तब की है जब इससे पहले अधिकारियों ने कहा था कि चालक दल के सभी सदस्यों को निकाल लिया गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.