सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का मास्टरमाइंड सचिन विश्नोई अज़रबैजान में हिरासत में लिया गया

0 135

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) का मास्टरमाइंड (MastermindI) सचिन विश्नोई (Sachin Bishnoi) अज़रबैजान में हिरासत में लिया गया. सचिन विश्नोई ने सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड (Sidhu Moose Wala Murder) की जिम्मेदारी ली थी.

सचिन विश्नोई का फर्जी पासपोर्ट (Fake Passport) दिल्ली के संगम विहार इलाके (Delhi Sangam Vihar) के एक पते पर बनाया गया था.

इस फर्जी पासपोर्ट में सचिन विश्नोई का नकली नाम तिलक राज टुटेजा लिखा गया है, पिता का नाम भीम सिंह, हाउस नंबर 330, ब्लॉक एफ 3 संगम विहार नई दिल्ली 110062 लिखा गया है. जानकारी के मुताबिक सचिन विश्नोई हत्याकांड से करीब 1 महीने पहले 21 अप्रैल के बाद इस फ़र्ज़ी पासपोर्ट के जरिये दुबई भाग गया था, फिर वहां से अजरबेजान चला गया था. लेकिन अब उसको हिरासत में लिया जा चुका है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.