गुजरात स्थित सोमनाथ मंदिर के पीछे लगभग साढ़े सात एकड़ जमीन पर किया गया अतिक्रमण प्रशासन ने हटा दिया।
लगभग 21 मकानों और 153 झोपडि़यों को ढहाकर करोड़ों रुपये की जमीन को खाली कराया गया। इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल के निर्देश पर बेट द्वारिका में एक अभियान चलाकर बड़े पैमाने पर अतिक्रमण को हटाया गया था।
जिले के कलेक्टर ने ये कहा
गीर सोमनाथ जिले के कलेक्टर हरजी वाधवानी ने बताया कि अरब सागर के किनारे पर बने सोमनाथ मंदिर के पीछे के हिस्से में करीब साढ़े सात एकड़ जमीन पर लोगों ने कब्जा कर मकान बना रखे थे। शनिवार को प्रशासन व पुलिस की मौजूदगी में यह जमीन खाली कराई गई।
पांच तहसीलदार व करीब एक सौ राजस्व अधिकारी इस अभियान में शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक मनोहर ¨सह जाडेजा ने बताया कि अतिक्रमण अभियान से पहले मंदिर अतिक्रमित क्षेत्र को सील किया गया। यहां सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। 12 ज्योर्ति¨लगों में सोमनाथ मंदिर को पहला ज्योर्ति¨लग माना जाता है।