Skin care Tips: इस ​चीज के छिलके से बना लें Face Pack, मिनटों में चेहरे पर आएगा गजब का ग्लो

0 123

अगर आप भी संतरे के छिलके को ​बेकार समझकर फेंक देते हैं, तो इसे फेकें नहीं. संतरे के छिलके में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-माइक्रोबियल गुण होते हैं और ये आपकी कई स्किन प्रॉब्लम्स का सबसे कारगर इलाज हो सकता है.

संतरे के छिलके से तैयार फेस मास्क आपके चेहरे पर गजब का ग्लो लेकर आएगा. इसका इस्तेमाल आप फेस क्लींजर के तौर पर भी कर सकते हैं.

संतरे के छिलके का पाउडर और नींबू
स्किन से टैनिंग हटाने और ग्लो के लिए ये फेस पैक सबसे परफेक्ट है. 2 बड़े चम्‍मच संतरे के छिलके के पाउडर में नींबू का रस और 1 चम्‍मच मुल्तानी मिट्टी मिलाएं. इसे 30 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद चेहरा सादे पानी से धो लें.

संतरे का छिलका और शहद
ये फेस क्लींजर की तरह काम करता है. इसे तैयार करने के लिए एक चम्‍मच संतरे के छिलके के पाउडर में शहद और थोड़ी सी हल्दी मिलाएं. इसे चेहरे पर 5 से 10 मिनट तक लगाकर रखें और इसके बाद चेहरे को गुलाब जल या किसी हल्के फेस क्लींजर से धो लें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.