जम्मू-कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी, मैदानी इलाकों में बारिश

0 30

कश्मीर के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में शनिवार को बर्फबारी, जबकि मैदानी इलाकों में बारिश हुई.

अधिकारियों ने यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि शनिवार दोपहर को एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ ने जम्मू-कश्मीर में दस्तक दी, इसके प्रभाव से घाटी के ऊंचाई वाले कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बर्फबारी हुई है.

अधिकारियों ने कहा कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के गुलमर्ग में लगभग छह इंच बर्फबारी हुई. उन्होंने बताया कि सोनमर्ग पर्यटन स्थल और जोजिला में भी बर्फबारी हुई है.

अधिकारियों ने बताया कि इस बीच, घाटी के मैदानी इलाकों में बारिश हुई, जो आखिरी खबर मिलने तक जारी थी.

उन्होंने कहा कि पश्चिमी विक्षोभ रविवार सुबह तक जम्मू-कश्मीर को प्रभावित कर सकता है. इसके प्रभाव से कुछ स्थानों पर, विशेषकर ऊंचाई वाले इलाकों में हल्की बारिश या बर्फबारी होने का अनुमान है.

मौसम विभाग ने कहा कि कमजोर पश्चिमी विक्षोभ के कारण रविवार तक न्यूनतम तापमान में सुधार होगा, जिसके बाद रात के तापमान में फिर से एक से तीन डिग्री की गिरावट होने का अनुमान है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.