कश्मीर और हिमाचल के अधिकांश हिस्सों में बर्फबारी, देश के अन्य भाग में ऐसा है मौसम

0 63

उत्तरी कश्मीर के अधिकांश इलाकों में बृहस्पतिवार को ताजा बर्फबारी हुई. शेष घाटी में बारिश हुई. यही हाल हिमाचल प्रदेश का भी रहा.

मौसम के इस बदलाव से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. वहीं राजधानी दिल्ली में मौसम सामान्य रहा. दिल्ली में मौसम विभाग के अनुसार, आज बादल छा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि बारामूला जिले के गुलमर्ग स्की रिजॉर्ट में बुधवार रात से हिमपात शुरू हो गया. यहां शुक्रवार से खेलो इंडिया शीतकालीन खेल शुरू होने हैं.

बांदीपोरा जिले के गुरेज सेक्टर और बारामूला, कुपवाड़ा के बाकी हिस्सों में बृहस्पतिवार सुबह बर्फबारी शुरू हुई. दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से बर्फबारी की खबर है.

घाटी के बाकी हिस्सों में ‘हल्की’ से ‘मध्यम’ वर्षा हुई, जिसने तीन दिनों से खिल रही धूप की समाप्ति के साथ सर्दी की वापसी हुई है. राजस्थान, पंजाब, बिहार में मौसम सामान्य रहा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.