यूपी के सीतापुर में जमीन नाम नहीं करने पर बेटे ने बेरहमी से किया मां का कत्ल, आरोपी फरार

0 37

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले के तालगांव क्षेत्र से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है.

पुलिस ने कहा कि एक जमीन का टुकड़ा उसके नाम पर हस्तांतरित नहीं करने से नाराज एक व्यक्ति ने शनिवार को एक गांव में अपनी मां का कथित तौर पर सिर काट दिया. उन्होंने बताया कि यह घटना तालगांव थाना क्षेत्र के मेजापुर गांव में हुई.

सीतापुर के एसपी चक्रेश मिश्रा ने कहा कि दिनेश पासी (35) ने कथित तौर पर अपनी मां कमला देवी (65) का सिर हंसिया से काटकर उसकी हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि उनके घर के बाहर से बरामद सिरविहीन शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आरोपी लापता है.

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि दिनेश शराब का आदी है और ऐसा बताया जाता है कि वह अपनी मां से एक जमीन अपने नाम कराने के लिये कह रहा था, मगर कमला देवी इससे इनकार कर रही थी. इसी वजह से दिनेश ने अपनी मां की हत्या कर दी.

मिश्रा ने बताया कि दिनेश ने अपनी मां का सिर धड़ से अलग कर दिया और उसे अपने साथ लेकर भाग गया. कमला देवी के सिरकटे शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. हत्यारोपी पुत्र की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.