क्रिकेट विश्व कप के फाइनल मुकाबले से एक दिन पहले कांग्रेस नेता सोनिया गांधी ने भारतीय टीम को शनिवार को शुभकामनाएं दीं और कहा कि खेल ने हमेशा लिंग, क्षेत्र, भाषा, धर्म एवं वर्ग से परे देश को एकजुट किया है. अहमदाबाद में 2023 विश्व कप क्रिकेट फाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा.
गांधी ने एक वीडियो संदेश में कहा, ‘‘प्रिय टीम इंडिया, मैं इस विश्व कप के दौरान आपके अविश्वसनीय प्रदर्शन और उत्कृष्ट टीमवर्क के लिए सबसे पहले आपको बधाई देकर शुरुआत करना चाहूंगी.आपने देश का नाम लगातार रौशन किया है और हमें सामूहिक रूप से खुश एवं गौरवान्वित होने का कारण दिया है.”
कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष गांधी ने कहा, ‘‘और अब जब आप इस साल फाइनल मैच के मुकाबले के लिए तैयार हैं, तो पूरा देश आपका समर्थन कर रहा है. मैं आपको शुभकामनाएं देती हूं. आपके पास विश्व विजेता बनने के लिए आवश्यक क्षमताएं हैं. टीम इंडिया को शुभकामनाएं. जय हिंद.”
गांधी ने कहा कि भारतीय टीम की फाइनल तक की यात्रा प्रेरणादायक रही है और इसने मूल्यवान सबक दिए हैं, जो क्रिकेट के मैदान से परे भी अहमियत रखते हैं. उन्होंने कहा, ‘‘ये सबक एकता, कड़ी मेहनत, दृढ़ संकल्प और खुद पर अटूट विश्वास से जुड़े हैं.”