IPL 2022, RR Vs LSG: स्टोइनिस की कोशिश बेकार, राजस्थान ने लखनऊ को 3 रन से हराया

0 105

इंडियन प्रीमियर लीग के आज के दूसरे रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स लखनऊ को 3 रन से हकार खुद को प्वाइंट्स टेबल में उससे ऊपर निकल गए.

लखनऊ सुपर जायंट्स जीत के लिए 166 रनों का पीछा कर रही थी और उसे शुरुआती ही ओवर में बोल्ट ने ऐसे दोे बड़े झटके दिए कि उससे उबरने में उसे खासा समय लग गया.

बीच में नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे, तो गेंद और रनों के बीच फासला भी बढ़ता गया. और जब लखनऊ की हार तय नजर आ रही थी, तब मारकस स्टोइनिस ने नंबर आठ पर चौंका दिया. स्टोइनिस ने 17 गेंदों पर 4 छक्के और 2 दो चौकों से नाबाद 38 रन बनाकर लखनऊ को मुकाबले में ला दिया, लेकिन पूरी कोशिश के बावजूद लखनऊ जीत से चार रन दूर रह गया. और यह टीम 20 ओवरों में 8 विकेट पर 162 रन ही बना सकी.

पहली पारी में राजस्थान रॉयल्स पहले न्योता पाने के बाद लखनऊ सुपर जायंट्स के सामने जीत के लिए 166 रनों का टारगेट रखा. इस बार राजस्थान के आतिशी ओपनर बटलर नहीं चले, देवदत्त पडिक्कल (29) और संजू सैमसन (13) भी सस्ते में लौट गए. वॉन डेर (4) का विकेट 67 पर गिरा, तो लगा राजस्थान बिखर जाएगा, लेकिन हेटमायर (नाबाद 59) और अश्विन (28) ने उम्दा बैटिंग करते हुए राजस्थान को कोटे के 20 ओवरों में 6 विकेट पर 165 का लक्ष्य दिला दिया.

इससे पहले लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. दोनों टीमों की फाइन XI इस प्रकार है:

राजस्थान: 1. संजू सैमसन 2. जोस बटलर 3. रैसी वॉन डेर डुसेन 4. देवदत्त पडिक्कल 5. शिमरोन हेटमायर 6. रियान पराग 7. कुलदीप सेन 8. रविचंद्रन अश्विन 9. ट्रेंट बोल्ट 10. प्रसिद्ध कृष्णा 11. युजवेंद्र चहल

लखनऊ: 1. केएल राहुल (कप्तान) 2. क्विंटन डिकॉक 3. एविन लुइस 4. दीपक हुड्डा 5. आयुष बडोनी 6. क्रुणाल पांड्या 7. जेसन होल्डर 8. कृष्णप्पा गौतम 9. एंड्रयू टाय 10. रवि बिश्नोई 11 आवेश खान

Leave A Reply

Your email address will not be published.