अफगानिस्तान में बुधवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि अफगानिस्तान के उत्तर-पश्चिमी हिस्से में भूकंप के झटके लगे हैं।
जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (जीएफजेड) ने बताया कि रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। जीएफजेड ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किमी गहराई पर था।
बता दें कि दो दिन पहले आए भूकंप से अफगानिस्तान में बड़े पैमाने पर जानमाल की क्षति हुई है। भूकंप से चार हजार से अधिक लोगों की मौत हो गई थी और करीब 1300 लोग घायल हुए थे।