मेघालय के चेरापूंजी के पास 5.4 तीव्रता वाले भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं.
नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के मुताबिक भूकंप का केंद्र मेघालय के चेरापूंजी से 49 किलोमीटर दक्षिण-पूर्व में था. भूकंप भारतीय समयानुसार रात 8 बजकर 19 मिनट पर आया. इसका केंद्र सतह से 16 किलोमीटर की गहराई में था.
16 किलोमीटर की गहराई पर आए 5.4 तीव्रता के इस भूकंप के झटके पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र और पड़ोसी बांग्लादेश में भी महसूस किए गए.
अभी तक किसी संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी नहीं है और न ही किसी के हताहत होने की खबर है.