सुगंधा मिश्रा, राजपाल यादव और रेमो डिसूजा को ईमेल के जरिए दी गई धमकी, मामला दर्ज- सूत्र

0 31

मुंबई के तीन बड़े कलाकारों को धमकी मिलने का मामला सामने आया है. सूत्रों ने बताया कि ये धमकी राजपाल यादव, रेमो डिसूजा और सुगंधा मिश्रा को मिली है.

इस संदर्भ में मुंबई पुलिस ने राजपाल यादव की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है और सुगंधा मिश्रा की शिकायत पर एनसी दर्ज की है. साथ ही रेमो से भी पुलिस को शिकायत मिली है. सूत्रों के मुताबिक तीनों को ईमेल के जरिए ये धमकी मिली है और ईमेल के अंत में बिश्नोई नाम लिखा हुआ है. सूत्रों ने दावा किया है कि शुरुआती जांच में पता चला है कि ईमेल पाकिस्तान से किया गया था. इस मामले में फिलहाल आगे जांच की जा रही है.

तीनों के भेजा गया ये ईमेल –
“हम आपकी ताजा गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और हमारा मानना ​​है कि यह जरूरी है कि हम एक संवेदनशील मामले को आपके ध्यान में लाएं. यह कोई पब्लिसिटी स्टंट या आपको परेशान करने का प्रयास नहीं है. हम आपसे आग्रह करते हैं कि इस मैसेज को गंभीरता और गोपनीयता के साथ लें. ऐसा न करने पर गंभीर परिणाम हो सकते हैं जो आपके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को प्रभावित कर सकते हैं. हम आपसे अगले 8 घंटों के भीतर त्वरित प्रतिक्रिया की अपेक्षा करते हैं. यदि हमें कोई प्रतिक्रिया नहीं मिलती है, तो हम मान लेंगे कि आप इस मामले को गंभीरता से नहीं ले रहे हैं, और हम आवश्यक कार्रवाई करेंगे”.

Leave A Reply

Your email address will not be published.