पाकिस्तानः बलूचिस्तान में फिर हुआ आत्मघाती हमला, बम विस्फोट में दो की मौत, सात घायल

0 39

बलूचिस्तान के खुजदार में मंगलवार को हुए एक विस्फोट में कम से कम दो लोगों की मौत हो गई, जबकि सात अन्य घायल हो गए।

यह जानकारी पाकिस्तान की मीडिया ने दी है। बलूचिस्तान के मुख्यमंत्री अब्दुल कुद्दुस बिजेन्जो ने बम हमले की निंदा करते हुए कहा कि आतंकवादी निर्दोष जनता पर हमला कर रहे हैं। सरकार उनकी किसी भी साजिश को सफल नहीं होने देगी। हालांकि, अभी किसी भी संगठन व आतंकवादी समूह ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। उधर, खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले और पीरवाला में हुए अलग-अलग हमलों में दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई।

पिछले माह भी हुआ इसी तरह का हमला
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, बम धमाका बलूचिस्तान के खुजदार शहर में आगा सुल्तान इब्राहिम रोड पर हुआ। उपायुक्त खुजदार ने पुष्टि की कि एक वाहन को इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के जरिए निशाना बनाया गया था। इसी तरह का एक हमला पिछले महीने हुआ था जहां बलूचिस्तान के खुजदार जिले में एक चुंबकीय बम हमले में पुलिस वैन चालक और एक अधिकारी की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गया था।

पाक में बढ़ रहे आतंकी हमले
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरवरी में पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के कोहलू जिले में एक विस्फोट में फ्रंटियर कोर के दो अधिकारियों की मौत हो गई और तीन सैनिक घायल हो गए।धमाका कोहलू जिले के कहन इलाके में बदमाशों के खिलाफ अभियान में शामिल जवानों के एक वाहन के पास हुआ। बता दें कि, अपराधियों को पकड़ने के लिए इस क्षेत्र में सैनिटेशन ऑपरेशन जारी है।

क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके में हुए हमले में पांच की मौत
पाकिस्तानी मीडिया के मुताबिक, रविवार को पाकिस्तान के क्वेटा पुलिस लाइन्स इलाके में एक बम विस्फोट हुआ। जिसमें कम से कम पांच लोग घायल हो गए। तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) ने हमले की जिम्मेदारी ली है।

आत्मघाती हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत
पाकिस्तान के ब्लूचिस्तान प्रांत में 6 मार्च को हुए आतंकवादी हमले में नौ पुलिसकर्मियों की मौत हो गई थी। यह हमला ब्लूचिस्तान के बोलान इलाके में हुआ। पुलिस के जवान घटना के समय ड्यूटी से लौट रहे थे। उसी दौरान यह धमाका हुआ। इस धमाके में 15 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

पख्तूनख्वा में पाकिस्तानी सेना पर हमला, दो की मौत
खैबर पख्तूनख्वा के टैंक जिले के कोट-आजम इलाके के एक गांव से लौट रही पुलिस वैन पर हमला किया गया। पुलिस प्रवक्ता सैयद याकूब बुखारी ने कहा, मांझी गांव से (ड्यूटी के घंटों के बाद) लौट रही पुलिस वैन पर आतंकवादियों ने गोलियां चलाईं। परिणामस्वरूप, एक पुलिसकर्मी शहीद हो गया और चार अन्य घायल हो गए।

घायल कर्मियों को टैंक जिला मुख्यालय अस्पताल ले जाया गया, जहां से आवश्यक सुविधाओं की अनुपलब्धता के कारण उन्हें डेरा इस्माइल खान रेफर कर दिया गया। कानून प्रवर्तन एजेंसियों के कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और आतंकवादियों के खिलाफ तलाशी अभियान शुरू किया। मृतक पुलिसकर्मी की पहचान खान नवाब के रूप में हुई है, जो स्वात जिले के कोहाट पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में तैनात था।

जनगणना टीम पर हमला, कांस्टेबल की मौत
इस बीच, लक्की मरवत जिले के पीरवाला इलाके में जनगणना टीम पर इसी तरह का हमला हुआ, जिसमें फ्रंटियर रिजर्व पुलिस (एफआरपी) के एक पुलिस कांस्टेबल की मौत हो गई। पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा के डेरा इस्माइल खान जिले में एक जनगणना दल को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले में एक पुलिसकर्मी की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हो गए थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.