बड़े स्टाइल से बाहर निकल रहीं थीं Sushmita Sen, लड़खड़ाया पैर और फिर…

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में वो किसी स्टोर से बड़े स्टाइल से बाहर निकल रही थीं. लेकिन तभी वो गिरते-गिरते बचीं.

0 194

सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) बॉलीवुड की एक शालीन अदाकारा मानी जाती हैं. उनकी जिंदगी एक खुली किताब की तरह है. वो अपने फैंस से कुछ भी नहीं छिपातीं.

पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल तक वो जो करती हैं उनके चाहने वालों को सब पता रहता है. एक्ट्रेस के चेहरे पर कॉन्फिडेंस हमेशा नजर आता है. उस वक्त भी उनके चेहरे से कॉन्फिडेंस जरा भी नहीं गया जब वो लगभग गिरने ही वाली थीं.

गिरते-गिरते बचीं सुष्मिता
सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स एक स्टोर से बाहर निकल रही हैं और उनको एकदम से ठोकर लग जाती है.

सुष्मिता सेन खुद को संभाल लेती हैं. सुष्मिता सेन किसी स्टोर में आई हैं और फोटोग्राफर उन्हें फोटो देने के लिए कहते हैं. वह पोज देने के लिए जाती हैं तो उन्हें एकदम से ठोकर लगती है. इस पर सुष्मिता सेन कहती हैं, ‘अरे बाप रे, अभी गिरते थे.’ इस तरह वह स्टोर की दूसरी तरफ जाकर पोज देने लगती हैं और फोटो खिंचवाने लगती हैं. इस तरह सोशल मीडिया पर वीडियो खूब वायरल हो रहा है और उस पर फैन्स के कमेंट्स भी आ रहे हैं.

रोहमन शॉल को कर रहीं डेट
बता दें कि सुष्मिता (Sushmita Sen) मॉडल रोहमन शॉल (Rohman Shawl) को डेट कर रहीं हैं जो उम्र में उनसे करीब 15 साल छोटे हैं. वहीं सुष्मिता की दोनो बेटियों से भी रोहमन की अच्छी बॉन्डिंग है. सुष्मिता और रोहमन की जल्द शादी करने की खबरें भी आती रहती हैं, लेकिन अभी तक इस मामले में अभिनेत्री ने कुछ नहीं कहा है.

सुष्मिता का करियर
एक्ट्रेस पिछले कुछ साल में पर्दे से भले ही दूर हों, लेकिन उनकी ग्लैमरस पोस्ट उन्हें सुर्खियों में ले ही आती है. सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) ने आर्या वेबसीरीज से डिजिटल प्लेटफॉर्म पर डेब्यू किया था. फैंस से साथ ही सेलेब्स ने भी एक्ट्रेस की एक्टिंग और थीम की जमकर तारीफ की थी. वह इसके दूसरे सीजन की शूटिंग भी खत्म कर चुकी हैं और जल्द ही इसकी रिलीज डेट भी सामने आने की उम्मीद है.

सुष्मिता का अंदाज फैन्स को खूब पसंद आया था. सुष्मिता सेन ने मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद फिल्मों में एंट्री की थी. उन्होंने ‘बीवी नंबर वन’, ‘मैं हूं ना’, ‘मैंने प्यार क्यों किया’, ‘तुमको ना भूल पाएंगे’, जैसी कई फिल्मों में काम किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.