दिल्ली शराब नीति मामले में आज ईडी के सामने पेश होंगी तेलंगाना के मुख्यमंत्री की बेटी के कविता

0 35

दिल्ली आबकारी नीति मामले में तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी और बीआरएस नेता के कविता आज प्रवर्तन निदेशालय (ED) के सामने पेश होंगी.

के कविता को हैदराबाद के कारोबारी रामचंद्रपिल्लई के सामने बैठाकर पूछताछ के लिए बुलाया गया है. कविता ने कहा है कि वो जांच में पूरा सहयोग देंगी. उन्होंने कहा कि ईडी ने मुझे 9 मार्च को समन किया था, मैंने 16 मार्च के लिए दरख्वास्त की, लेकिन न जाने क्या जल्दी है उन्हें, इसीलिए मैं 11 मार्च के लिए मान गई.

के कविता ने कहा, “मुझसे सवाल करने के लिए ईडी जल्दबाज़ी क्यों कर रही है, और क्यों उन्होंने मेरे विरोध प्रदर्शन से एक दिन पहले का वक्त चुना..? पूछताछ एक दिन बाद भी हो सकती थी…”

ईडी ने आरोप लगाया है कि के कविता ‘साउथ कारटेल’ का हिस्सा हैं, जिसे दिल्ली की अब रद्द कर दी गई शराब नीति से दलाली के तौर पर फायदा पहुंचा.

वहीं बीआरएस (BRS) की नेता ने सभी आरोपों से इंकार किया है, और केंद्र सरकार पर राजनैतिक फायदे के लिए केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा, “पिछले जून से भारत सरकार लगातार अपनी एजेंसियों को तेलंगाना भेज रही है.. क्यों..? क्योंकि नवंबर या दिसंबर में तेलंगाना में चुनाव होने वाले हैं.”

के. कविता ने कहा कि ये असल मुद्दों से ध्यान भटकाने की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की कोशिशें हैं.

वहीं इसी कथित आबकारी घोटाला मामले में कोर्ट ने दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को 7 दिन की ईडी (ED) रिमांड पर भेज दिया है. ईडी ने राउज एवेन्यू कोर्ट से 10 दिन की रिमांड मांगी थी. ईडी ने कोर्ट में दलील दी कि शराब नीति का फ़ैसला ग्रुप ऑफ़ मिनिस्टर्स का बताया गया, लेकिन एक आदमी के अलावा किसी और को इसकी जानकारी नहीं थी.

ईडी के मुताबिक पूरे सिंडिकेट का नेतृत्व विजय नायर कर रहा था. विजय नायर से ही के.कविता ने मुलाक़ात की थी. इसे लेकर ईडी ने के कविता और विजय नायर के वॉट्स ऐप चैट के स्क्रीनशॉट भी पेश किए. ईडी के मुताबिक होलसेल लाइसेंस पर कमीशन 5% से बढ़ाकर 12% किया गया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.