इजरायल और फिलिस्तीनी संगठन हमास (Hamas) के बीच जंग का 41वां दिन है. 7 अक्टूबर को हमास ने गाजा पट्टी से इजरायल की तरफ 5000 रॉकेट दागे थे.
रॉकेट हमलों में कम से कम 1200 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद से इजरायल गाजा पट्टी (Gaza Strip)पर हमास पर जवाबी कार्रवाई (Israel Palestine Conflict) कर रहा है. हमास से आर या पार की इस लड़ाई की कीमत गाजावासियों को चुकानी पड़ रही है. जंग के चलते गाजा पट्टी (Food Crisis in Gaza) में आटे का संकट हो गया है. भुखमरी के हालात के बीच लोग ब्रेड के टुकड़े के लिए तरस रहे हैं.
न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, गाजा पट्टी पर इजरायल ने एयर स्ट्राइक भी तेज कर दी है. एयर स्ट्राइक में गाजा पट्टी के कई अनाज गोदाम डैमेज हो गए हैं. गाजा के खान यूनिस इलाके की प्रमुख आटा मिल में फ्यूल की किल्लत के कारण काम ठप है. फिलिस्तीनी शरणार्थियों के लिए संयुक्त राष्ट्र एजेंसी (UNRWA) के मुताबिक गाजा में सिर्फ 2000 टन गेहूं बचा है. यह 370 टन आटे या 5 से 6 दिनों की सप्लाई के बराबर है.